Bajaj Pulsar NS200 and KTM 200 Duke comparison: बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) और केटीएम ड्यूक (KTM Duke) युवाओं की पसंदीदा बाइक में शामिल हैं. बजाज ने साल 2024 में NS रेंज के कई मॉडल लॉन्च किए हैं. बजाज की पल्सर एनएस 200 भी इंडियन मार्केट में आ चुकी है. इस बाइक की तुलना KTM 200 Duke से ड्यूक से की जा सकती है. केटीएम साल 2012 में अपनी बाइक्स को भारतीय बाजार में लेकर आई थी. दोनों कंपनियों के साल 2024 के मॉडल के बारे में यहां जानते हैं.


पल्सर NS 200 और KTM 200 ड्यूक का डिजाइन


बजाज ने पल्सर एनएस 200 को इसकी पिछली जेनेरेशन की तरह ही डिजाइन किया है. केवल इसके हेडलाइट डिजाइन को कंपनी ने बदला है. बजाज ने इसकी हेडलाइट में नए DRLs लगाए हैं, जिससे इस बाइक को फ्रेश लुक मिल रहा है. KTM 200 ड्यूक में अभी अपडेट आना बाकी है. इसकी हेडलाइट को पिछली KTM 250 Duke की तरह ही रखा गया है.


बाइक्स के फीचर्स


पल्सर NS 200 में, इसके दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस बाइक में 17 इंच के पहिए हैं. इसका कंसोल पूरी तरह डिजिटल उपकरणों से लैस है. इसके डैश से फोन को भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन, डैश पर शो हो सकेंगे.


KTM 200 ड्यूक में पल्सर NS 200 की तरह ही व्हील्स और ब्रेक्स हैं. साथ ही इसमें रेडियल-माउंटेड ब्रेक कैलिपर लगाया गया है, जो कि पल्सर के axial कैलिपर से ज्यादा बेहतर है. लेकिन, KTM ड्यूक में बेसिक LCD डिजिटल कंसोल लगा है, जो कि खरीदार की पसंद को प्रभावित कर सकता है.


पल्सर NS 200 और KTM 200 ड्यूक की एक्स-शोरूम प्राइस


दोनों ही बाइक में 199.5cc का इंजन लगा है. NS200 जहां 36kmpl का माइलेज देती है. वहीं 200 ड्यूक में 34kmpl का माइलेज मिलता है. बजाज की पल्सर NS 200 की एक्स-शोरूम प्राइस 1,57,427 रुपये है. वहीं KTM 200 ड्यूक की एक्स-शोरूम प्राइस 1,96,685 रुपये है. दोनों ही बाइक बेहतर लुक और माइलेज के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं.


ये भी पढ़ें


Quantum Plasma के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही 10 फीसदी की छूट, 110 Km की दे रहे रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI