Quantum Plasma Electric Scooter Offer: इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्टार्ट-अप कंपनी क्वांटम एनर्जी (Quantum Energy) अपने स्कूटर पर शानदार ऑफर दे रही है. क्वांटम प्लाज्मा के दो मॉडल्स पर कंपनी 10 फीसदी की छूट दे रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ये ऑफर केवल मार्च तक ही मौजूद है. मार्च के महीने में क्वांटम प्लाज्मा के स्कूटर को खरीदकर करीब 10 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं.


क्वांटम प्लाज्मा X और XR पर ऑफर


क्वांटम प्लाज्मा इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल X और XR पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इन स्कूटर पर कंपनी 10 फीसदी की छूट दे रही है. क्वांटम प्लाज्मा X की एक्स-शोरूम प्राइस 1.2 लाख रुपये थी, जो कि 10 फीसदी की छूट के बाद 1.09 लाख रुपये हो गई है. वहीं क्वांटम प्लाज्मा XR की एक्स-शोरूम प्राइस 1 लाख रुपये थी, जो कि 10 फीसदी के डिस्काउंट के बाद 89 हजार रुपये हो गई है. क्वांटम प्लाज्मा के इन दोनों मॉडल पर ही ये ऑफर दिया जा रहा है. वहीं ये ऑफर केवल 31 मार्च, 2024 तक के लिए ही उपलब्ध है.


क्वांटम प्लाज्मा के मॉडल्स की रेंज


क्वांटम प्लाज्मा के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W की मोटर लगी है. साथ ही 60V 50Ah की लीथियम-आयन बैटरी भी इन स्कूटरों में लगी हुई है. क्वांटम प्लाज्मा X इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 40kmph की स्पीड पर पहुंचने में 7.5 सेकंड का समय लगेगा. क्वांटम प्लाज्मा X की रेंज 110 किलोमीटर है. वहीं, क्वांटम प्लाज्मा XR की रेंज 100 किलोमीटर है.


क्वांटम प्लाज्मा X और XR के की-फीचर्स


क्वांटम प्लाज्मा X और XR में कई और भी शानदार फीचर्स शामिल हैं. इसके फ्रंट और रियर में LED लाइट का सेट-अप लगा है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB चार्जिंग की सुविधा दी गई है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी इस कंपनी के स्कूटर में मिलती है. साथ ही ये कंपनी 5 साल की वारंटी या 5000 किलोमीटर तक स्कूटर के चलने की वारंटी भी देती है.


ये भी पढ़ें


कहां से खरीदें अब Fastag? NHAI ने जारी की रिवाइज्ड लिस्ट, यहां देखें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI