Bajaj Chetak 3503 Launched: बजाज ऑटो ने भारत में अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया वेरिएंट Chetak 3503 लॉन्च कर दिया है. यह Chetak 35 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,500 रुपये रखी गई है. दरअसल, ये स्कूटर Chetak 3501 से करीब 20,000 सस्ता है, जिससे यह एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बन गया है. आइए जानते हैं कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह कितने किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. 

नए स्कूटर में क्या है खास? 

Chetak 3503 में चेसिस और बैटरी सेटअप दिया गया है, जो महंगे वेरिएंट्स में मिलता है, लेकिन कुछ फीचर्स हटाए गए हैं ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके. इसमें 35 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है.

वेरिएंट्स और प्राइस

Bajaj ने चेतक 35 सीरीज के तहत तीन वेरिएंट्स पेश किए हैं. सबसे सस्ता वेरिएंट Chetak 3503 है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,500 रुपये रखी गई है. इसके बाद Chetak 3502 की कीमत 1,22,499 रुपये है, जबकि सबसे महंगा मॉडल Chetak 3501 है जिसकी कीमत 1,29,743 रुपये है.

बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

Chetak 3503 में 3.5kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 155 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है. इसकी टॉप स्पीड को सीमित कर 63 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है, जिससे यह स्कूटर शहर में चलाने के लिए बेहतर है. इस स्कूटर में बेसिक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कलर LCD डिस्प्ले दिया गया है. बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में करीब 3 घंटे 25 मिनट का समय लगता है, जो अन्य वेरिएंट्स से थोड़ा ज्यादा है. इसमें ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है, डिस्क ब्रेक नहीं दिए गए हैं. साथ ही, इसमें सीक्वेंशियल इंडिकेटर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल नहीं हैं. हालांकि, इसमें दो राइडिंग मोड्स – इको और स्पोर्ट्स – दिए गए हैं. साथ ही हिल-होल्ड असिस्ट और फुल मेटल बॉडी जैसे जरूरी और स्मार्ट फीचर्स भी इस स्कूटर में मौजूद हैं.

कलर ऑप्शंस और बुकिंग डिटेल्स

Chetak 3503 को कंपनी ने चार रंगों में लॉन्च किया है, जिनमें इंडिगो ब्लू, ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट और मैट ग्रे शामिल हैं. इस स्कूटर की बुकिंग बजाज की आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है. डिलीवरी की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि Chetak 3503 चेतक 35 सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट है, लेकिन यदि पूरे चेतक पोर्टफोलियो की बात करें तो Chetak 2903 कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है. इसकी शुरुआती कीमत 98,498 है और इसमें 2.9kWh बैटरी पैक दिया गया है जो 123 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI