Automatic Gear Cars Driving Tips: अब धीरे-धीरे ऑटोमेटिक गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है. आज नहीं तो कल ऑटोमेटिक कार से आपका भी पाला पड़ सकता है, जरुरी नहीं की अपनी ही हो. कभी किसी इमरजेंसी वाली स्थिति में भी किसी की ऑटोमेटिक कार ड्राइव करनी पड़ी, तो आपको ड्राइविंग आने के बाद भी ड्राइव करने के लिए सोचना पड़ेगा. इसलिए हम आपको इस  खबर के जरिये ऑटोमेटिक कार को ऑपरेट करने के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकि आपको अचानक कभी ऑटोमेटिक कार चलानी पड़ जाये, तो ज्यादा मुश्किल न हो.


पी,आर,एन,डी और एस (PRNDS)


जब कभी आपका ऑटोमेटिक कार से पाला पड़ेगा, तब आपको इसमें गियर लिवर के पास अंग्रेजी में P,R,N,D,S अक्षर लिखे हुए मिलेंगे. न कि मेनुअल कार की तरह 1,2,3,4,5,6. इसलिए पहली बार इन अक्षरों को देखकर आपको थोड़ा सा असहज महसूस हो सकता है. लेकिन एक बार इनका मतलब समझने के बाद आपको आसान लगने लगेगा.


पी,आर,एन,डी और एस का मतलब


ऑटोमेटिक गियर के पास लिखे इन सभी अक्षरों का अपना-अपना मतलब होता है और उसी के हिसाब से आपको कार चलानी होती है. जैसे पी- पार्किंग के लिए, आर- रिवर्स के लिए, डी- ड्राइव के लिए, एस- स्पोर्ट्स के लिए. एस मोड सभी कारों में न होकर कुछ लिमिटेड कारों में ही दिया जाता है.


ऐसे करें ऑटोमेटिक कार ड्राइव


जब भी आप ऑटोमेटिक कार चलाएं, तो बस पी,आर,एन,डी,एस मोड्स को याद रखें. यानि जब आपको कार पार्क करनी है, तब आपको गियर लिवर पी के सामने ले जाना होगा. इससे पार्किंग मोड ऑन हो जायेगा. इसी तरह सभी मोड्स काम करेंगे. जैसे आपको कार को बैक करना हो, तब आपको गियर लिवर आर के सामने रखना होगा. अगर आप रेड लाइट या ऐसी ही कहीं गाड़ी रोककर खड़े हैं, तब आपको गियर लिवर को एन के सामने रखना होगा. जिससे कार न्यूट्रल मोड में आ जाएगी और जब आप ड्राइव करने के लिए हैं, आप लिवर को डी के सामने कर दें. तब आपकी गाड़ी गियर मोड में आ जाएगी और गाड़ी चलते समय अपने आप जरुरत के मुताबिक गियर बदलती रहेगी. वहीं एस यानि स्पोर्ट्स मोड कार को अतिरिक्त पावर देने का काम करता है.


यह भी पढ़ें- Maruti Eeco: कछुआ चाल से बिक रही थी मारुति की ये कार, अब 'बिक गए इतने यूनिट, निकल गयी सबसे आगे'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI