नई दिल्ली: देश में ऑटो सेक्टर की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हांलाकि सुधार धीरे-धीरे हो रहा है, लेकिन जो रफ़्तार ऑटो सेक्टर को चाहिए वो अभी नहीं मिल पा रही है. ऑटो कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट और ऑफर का सहारा भी ले रही हैं लेकिन बिक्री में ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है. सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) ने जनवरी 2020 के आंकड़े जारी कए हैं, जोकि बहुत अच्छे नहीं हैं.

पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री गिरी

सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम/SIAM) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में आई भारी गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में पिछले महीने (जनवरी 2020) में 262,714 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि साल 2019 के जनवरी महीने में यह आंकड़ा 280,091  यूनिट्स की बिक्री था, ऐसे में इस बार बिक्री में 6.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

टू-व्हीलर्स की बिक्री में आई भारी गिरावट

सियाम के मुताबिक, घरेलू बाजार में टू-व्हीलर्स की बिक्री में 16.06 फीसदी की गिरावट आई है. जनवरी 2020 में कुल 1,341,005 वाहनों की बिक्री हुई है जबकि बीते साल के जनवरी महीने में यह आंकड़ा  1,597,528 यूनिट्स का रहा था.

कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी गिरी

सियाम के आंकड़ो की मुताबिक, जनवरी 2020 में कुल 75,289  वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल की सामान अवधि में यह आकड़ा 87,591 यूनिट्स का रहा था.

थ्री-व्हीलर्स की बिक्री बढ़ी

जनवरी महीने में थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में 12.69 की बढ़त देखने को मिली हैं, इस दौरान कुल 60,903 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 54,043 यूनिट्स का रहा था.

इस बारे में सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि, वाहनों की में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. हमें उम्मीद है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और रूरल इकोनॉमी पर सरकार की हालिया घोषणाएं वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी का समर्थन करेगी, खासकर कमर्शियल और टू-व्हीलर सेगमेंट में.

Hyundai i20 का फेसलिफ्ट वर्जन जेनेवा मोटर शो में होगा पेश, जानें खास बातें Maruti Suzuki नई विटारा ब्रेजा में हुए वो 5 बड़े बदलाव, जो इसे बनाते हैं खास

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI