My Audi Connect App: पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन मालिकों की मदद के लिए एक ऐप लॉन्च कर दी है. ताकि कार मालिक अपनी कार को चार्ज करने के लिए पूरे देश में मौजूद चार्जिंग पॉइंट्स को आसानी से ढूंढ सकें. जिसके लिए जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी कार में मौजूद 'माय ऑडी कनेक्ट ऐप' में एक और फीचर 'चार्ज माय ऑडी' को जोड़ दिया है. जोकि इंडस्ट्री में इस तरह का पहला कदम है.


पांच पार्टनर्स को किया गया शामिल


ऑडी की इस ऐप में पांच चार्जिंग पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जिनमें आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रेलक्स इलेक्ट्रिक, लायन चार्ज एंड ज़िओन चार्जिंग शामिल हैं. जो देश में मौजूद अपने कुल 750 चार्जिंग पॉइंट्स के साथ ई-ट्रोन को चार्जिंग देने के लिए तैयार हैं.


ऑडी का मकसद अपने कार मालिकों को सहूलियत प्रदान करना


वहीं पीटीआई के मुताबिक, कंपनी अपने ग्राहकों के लगातार संपर्क में है और उनके कार मालिक होने के अनुभव को लगातार समझने का प्रयास कर रही है. साथ ही कंपनी के ग्राहकों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मालिकों के लिए अलग-अलग कंपनी के चार्जेर्स पर गाड़ी चार्ज करने के लिए कई कई ऐप डाउनलोड करनी पड़ती हैं. जोकि एक बहुत ही चिक-चिक भरा काम है.


जबकि कई बार ऐसा होता है कि, चार्जिंग पॉइंट पहुंच कर पता चलता है कि चार्जिंग पॉइंट ऑपरेशनल नहीं है. इसलिए कंपनी कोशिश कर रही है कि, ऑडी मालिकों को इस तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. यही वजह है कि कंपनी को एक एग्रीगेटर ऐप बनाकर साथ में पांच चार्जिंग पार्टनर्स को जोड़ना पड़ा. अब इसकी मदद से ई-ट्रोन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक न केवल अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकेंगे, बल्कि रुट पर मौजूद चार्जिंग पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए अपनी ट्रिप भी प्लान कर सकेंगे.


इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री करती है ऑडी


ऑडी इंडिया इस समय ई-ट्रोन 50, ई-ट्रोन 55, ई-ट्रोन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रोन जीटी और आरएस ई-ट्रोन जीटी हैं. हालांकि कंपनी भारत में अपनी एक और नयी क्यू8 ई-ट्रोन को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है. लेकिन ये अगली साल देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Tesla Upcoming Car: एलन मस्क ने दिखाई दो नयी इलेक्ट्रिक कारों की झलक, एक पर काम शुरू 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI