जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी e-tron और e-tron Sportback को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत (एक्स-शोरूम)  99.99 लाख रुपये से शुरू है. इसमें e-tron 55 के लिए आपको 1.16 करोड़ रुपये, वहीं e-tron Sportback 55 आपको 1.17 करोड़ (एक्स शोरूम) रुपये में मिलेगी. इन दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी गई है. अगर आप इसे घर लाना चाहते हैं तो पांच लाख रुपये की राशि के साथ ऑडी डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. 

इतनी है रेंजAudi e-tron में दो इलेक्ट्रिक मोटर का यूज किया गया है. पहला मोटर फ्रंट एक्सेल में लगाया गया है जो 309 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है. यह लग्जरी कार अधिकतम 408 BHP की पॉवर देता है. इसमें 95 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 400 किलोमीटर की रेंज देता है. ये कार सिर्फ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 KMPH है.

कंपनी का दोबारा बेच सकेंगे कारAudi ने इन लग्जरी कारों पर कई तरह के क्यूरेटेड ओनरशिप प्रोग्राम ऑफर कर रही है. इसमें दो से पांच साल का स्पेशल सर्विस प्लान, एक्सटेंडेड वारंटी और बाइबैक प्लान को शामिल किया गया है. इस प्लान के तहत e-tron और e-tron Sportback को  कस्टमर्स खरीदने के तीन साल के अंदर अगर बेचना चाहते हैं साथ ही फ्यूचर मॉडल घर लाना चाहते हैं तो उनके पास कंपनी को ये कार बेचने का ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी और आठ साल की हाई-वोल्टेज या 160,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी.

मिलेगा पांच साल रोड असिस्टेंसकंपनी के मुताबिक ये सर्विस प्लान चार से पांच साल के लिए अवेलेबल होंगे जो कि उन स्कीम्स के तहत होंगे जो कस्टमर्स सलेक्ट करेंगे. इनमें सर्विस कॉस्ट, ब्रेक, सस्पेंशन का मैंटेनेंस और एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी 2+2 साल या 2+3 साल के पीरियड के लिए अवेलेबल होगी. यही नहीं अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो कंपनी पांच साल का रोड असिस्टेंस भी ऑफर कर रही है. 

इनसे होगा मुकाबलाAudi e-tron और  e-tron Sportback SUV का भारत में Mercedes-Benz EQC के अलावा Jaguar I-Pace से मुकाबला होगा. ऑडी की इन कारों से भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट व्हीकल्स को और गति मिलने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें

Maruti Suzuki Sale: मारुति के नाम एक और रिकॉर्ड, ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार

Suzuki First Electric Car: सुजुकी 2025 तक भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार- रिपोर्ट का दावा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI