Audi Cars Price Hike: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने  अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. ऑडी की कारों में ये बढ़ोतरी सभी मॉडल रेंज के लिए की गई है. ऑडी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. पिछले वित्त वर्ष में ऑडी की कारों की बिक्री में बढ़त भी देखने को मिली थी. देश में ऑडी की बढ़ाई हुए कीमत जून महीने की शुरुआत से लागू होंगी.


ऑडी ने क्यों बढ़ाईं कीमतें?


जर्मन कार निर्माता कंपनी ने आज 25 अप्रैल, गुरुवार को भारत में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. इसी के साथ ऑडी का नाम उन कार निर्माता कंपनियों के साथ जुड़ गया है, जिन्होंने अप्रैल 2024 में अपनी कार की कीमतों में इजाफा किया है. बाकी कंपनियों की तरह ही ऑडी ने भी बढ़ोतरी की वजह इनपुट कॉस्ट का बढ़ना बताया है. ऑडी की कार की नई कीमतें 1 जून, 2024 से लागू की जाएंगी.


2 फीसदी महंगी होंगी ऑडी की कार


ऑडी की सभी मॉडल-रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है. 1 जून, 2024 से ऑडी की गाड़ियों पर 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिलेगी. इस जानकारी के साथ ही कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की सेल के बारे में जानकारी साझा की. ऑडी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय बाजार में 7,027 यूनिट की सेल हुई है, जिससे कंपनी की वार्षिक सेल में 33 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.


ऑडी इंडिया की ग्रोथ है लक्ष्य


ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि 'इनपुट कॉस्ट के बढ़ने से कार की कीमतों में 1 जून, 2024 से 2 फीसदी की बढ़त होने जा रही है. इन कीमतों को बढ़ाने का उद्देश्य ऑडी इंडिया को नियमित रूप से बढ़ाना है और अपने डीलर पार्टनर्स की ग्रोथ करना है'. ऑडी इंडिया के हेड ने आगे कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि 'बढ़ी हुई कीमतों का असर हमारे ग्राहकों को कम-से-कम हो'. 


ये भी पढ़ें


Cars Under 11 Lakh Rupees: टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ दमदार SUV खरीदना चाहते हैं, यहां जानें बजट-फ्रेंडली ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI