Rishabh Pant DC vs GT: ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने आईपीएल 2024 में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उनकी तारीफ कई क्रिकेटर्स कर चुके हैं. वरुण एरोन का मानना है कि पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया है. अगर पंत के आईपीएल 2024 के परफॉर्मेंस को देखें तो वे बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी अच्छे रहे हैं. टीम इंडिया पंत के साथ-साथ ईशान किशन और केएल राहुल पर भी नजर रख रही होगी.


ऋषभ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 88 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. ऋषभ का इस पारी में 204.65 स्ट्राइक रेट रहा. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर और सीएसके के खिलाफ भी हाफ सेंचुरी जड़ी थी. अगर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो पंत तीसरे नंबर पर हैं. पंत ने 9 मैचों में 342 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन रहा है.


क्यों पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मिल सकती है प्राथमिकता -


टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी टी20 विश्व कप 2024 के लिए ईशान किशन, केएल राहुल और पंत पर नजर रख रही होगी. अगर इन तीनों प्लेयर्स में से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो वह पंत हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाया है. पंत ने इस सीजन में 10 कैच लिए हैं और 3 स्टम्प्स भी किए हैं. राहुल भी टक्कर में हैं. उन्होंने 8 मैचों में 302 रन बनाए. राहुल ने 9 कैच और 2 स्टम्प्स किए हैं. ईशान फिलहाल इस रेस में पीछे लग रहे हैं.


वरुण एरोन को पसंद आया पंत का परफॉर्मेंस -


भारतीय क्रिकेटर वरुण एरोन ने पंत की तारीफ की है. उन्होंने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दमदार पारी के बाद टी 20वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पंत ने गुजरात के खिलाफ 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. दिल्ली ने यह मैच 4 रनों से जीता.


यह भी पढ़ें : Photos: ऋषभ पंत की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के आगे एक्ट्रेसस पड़ जाएं फीकी, खूबसूरती की इन्तहा नहीं, देखें तस्वीरें