Ather Electric Scooters: ईवी स्टार्टअप एथर ने अपने लॉन्च के बाद से 2 लाख से अधिक यूनिट्स वाहनों की बिक्री करके भारत में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस साल जनवरी में कंपनी ने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हासिल की और एक साल से कम समय में एक लाख ग्राहकों को ईवी से जोड़ने में कामयाब रही.


एथर लाएगी 450 एपेक्स स्कूटर


कंपनी मौजूदा समय में भारत में 450S और 450X जैसे मॉडल्स की बिक्री करती है, जबकि इसके अलावा एथर जनवरी 2024 में स्पोर्टियर एथर 450 एपेक्स को लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होने वाली है.


एथर 450 एपेक्स स्कूटर के स्पेसिफिकेशन


450 एपेक्स की डिटेल्स का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. हालाँकि, इसके बारे में फिर भी कुछ जानकारी उपलब्ध है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटे होगी. इसमें तेज स्पीड के लिए एक रैप+ मोड भी मिलेगा. इस स्कूटर में ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल मिल सकते हैं.


कंपनी लाएगी नई स्कूटर


450 एपेक्स के अलावा, एथर एक फैमिली-सेंट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसकी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके 2024 में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है.


एथर 450X


एथर की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में 450X शामिल है, यह 6.2kW मोटर और 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है. इस सेटअप के साथ स्कूटर में 105 किमी की रेंज (इको मोड) मिलती है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकता है. इसके अलावा, एथर 450X में 2GB रैम और 16GB ROM भी मिलती है. फीचर के मामले में इसमें सिंगल-राइड मोड और ग्रे-स्केल डैशबोर्ड के साथ सात-इंच टीएफटी स्क्रीन मिलता है. इसे फुल चार्ज होने में 15 घंटे 20 मिनट का समय लगता है.


यह भी पढ़ें :- Hyundai India: हुंडई ने बना दी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जोड़ी, जाने कैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI