Aston Martin Vanquish Price: एस्टन मार्टिन वैंक्विश का थर्ड जनरेशन मॉडल मार्केट में लॉन्च हो गया है. इस कार की कीमत रोल्स-रॉयस घोस्ट के बराबर है. नई एस्टन मार्टिन GT के एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी बदला गया है. इस गाड़ी के लॉन्च होते ही ये इस ब्रांड की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार बन गई है. एस्टन मार्टिन की इस कार की स्पीड बुलेट ट्रेन को टक्कर देती है.
Aston Martin की दमदार पावर
एस्टन मार्टिन वैंक्विश में 5.2-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन लगा है. खास बात ये है कि इस गाड़ी के इंजन को हाईब्रिड सिस्टम से नहीं जोड़ा गया है. इस कार में लगे इंजन से 835 hp की पावर मिलती है और 1,000 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में लगे 8-स्पीड ट्रांसमिशन से पीछे के टायरों को पावर मिलती है. एस्टन मार्टिन वैंक्विश केवल 3.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस कार की टॉप-स्पीड 345 kmph है, जो कि बुलेट ट्रेन की ऑपरेशनल स्पीड से ज्यादा है.
भारत में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. ये प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा हो सकता है. उस समय जब भारत में बुलेट ट्रेन चलेगी, उसकी स्पीड 320 kmph होगी. वहीं एस्टन मार्टिन वैंक्विश की टॉप-स्पीड 345 kmph है.
नई Aston Martin के फीचर्स
एस्टन मार्टिन वैंक्विश में एक साथ केवल दो लोग ही सफर कर सकते हैं. इस गाड़ी के 2-सीटर इंटीरियर रो पूरी तरह से बदल दिया गया है. इस गाड़ी में 10.25-इंच की टचस्क्रीन लगी है, जिसमें वायरलैस एप्पल कारप्ले और वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो का फीचर शामिल है. इस कार में ड्राइवर डिस्प्ले के लिए नए सॉफ्टवेयर को लगाया गया है. एस्टन मार्टिन की इस सुपर लग्जरी कार में पहली बार फिक्स्ड ग्लासरूफ का ऑप्शन दिया गया है.
क्या है Aston Martin की नई कार की कीमत?
एस्टन मार्टिन वैंक्विश की एक्स-शोरूम प्राइस 8.85 करोड़ रुपये से शुरू है. इस कार की कीमत रोल्स-रॉयस घोस्ट के लगभग बराबर है. रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज II इसी साल 2025 में फरवरी में भारत में लॉन्च की गई है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.95 करोड़ रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
Rolls-Royce Phantom खरीदने के लिए कितने रुपये का लोन मिल सकता है और कितनी EMI भरनी होगी?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI