Car Loan For Rolls Royce Phantom: रोल्स-रॉयस फैंटम एक शानदार कार है. इस गाड़ी के फीचर्स पैसेंजर को लग्जरी फील देते हैं. इस कार के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में हैं- सीरीज II (पेट्रोल) और एक्सटेंडेड व्हीलबेस (पेट्रोल). फैंटम के सीरीज II वेरिएंट की कीमत 10.33 करोड़ रुपये और एक्टेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 12.04 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने एक साधारण व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल हो सकता है. लेकिन अगर इस गाड़ी को लोन पर खरीदा जाए तो हर महीने कितनी EMI भरनी होगी, आइए जानते हैं.
Rolls-Royce Phantom के लिए मिलेगा कितना लोन?
रोल्स-रॉयस फैंटम सीरीज II मॉडल को खरीदा जाए तो इस गाड़ी के लिए 9.30 करोड़ रुपये का लोन मिल सकता है. लोन मिलने की अमाउंट क्रेडिट कार्ड की लिमिट, क्रेडिट स्कोर जैसी चीजों पर निर्भर करती है. बैंक से मिलने वाले इस लोन पर एक निश्चित ब्याज लगती है. इस ब्याज के मुताबिक ही हर महीने एक तय अमाउंट EMI के तौर पर जमा करनी होती है.
- रोल्स-रॉयस फैंटम खरीदने के लिए सबसे पहले आपको करीब एक करोड़ रुपये डाउन पेमेंट के जमा करने होंगे.
- अगर आप ये लग्जरी कार चार साल के लोन पर खरीदते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो आपको हर महीने 23.13 लाख रुपये की EMI जमा करनी होगी.
- रोल्स-रॉयस फैंटम खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 9 फीसदी की ब्याज से 19.30 लाख रुपये की किस्त भरनी होगी.
- अगर आप ये कार खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने 16.76 लाख रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- रोल्स-रॉयस फैंटम खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 14.96 लाख रुपये की EMI जमा करनी होगी.
रोल्स-रॉयस की ये कार खरीदने के लिए किसी भी बैंक से लोन लेते वक्त सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है. बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी होने की वजह से इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
Mahindra XUV700 पर घट गए दाम, कई हजार रुपये सस्ती हो गई महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI