Mahindra & Mahindra Cars: ऑफ रोड कार महिंद्रा थार को लेकर देश में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इस लिस्ट में कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं, जो इस एसयूवी के मालिक हैं. महिंद्रा थार के 5-डोर वेरिएंट को आने में अभी कुछ वक्त लगेगा. हालांकि इसके मौजूदा मॉडल को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ये पॉपुलर एसयूवी जहां से भी गुजरती है, लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है. लेकिन हाल ही में मुंबई में इसकी तरफ देखें बिना लोगों से रहा न गया, जिसकी वजह इसमें किया गया कोई मॉडिफिकेशन नहीं बल्कि इसे ड्राइव कर रहे शख्स की वजह से था. जो कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता अमितब बच्चन खुद थे. ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, जब वो खुद ही किसी कार को ड्राइव करते हुए नजर आएं, वो भी महिंद्रा थार.


अमिताभ बच्चन के लग्जरी कार कलेक्शन की बात करें तो, उनके गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, मर्सिडीज मेबेक एस क्लास, मर्सिडीज बेंज बी क्लास, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, लेक्सस एलएक्स 470 और मर्सिडीज बेंज जीएलएस जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. लेकिन ये पहली बार है, जब उन्हें खुद महिंद्रा कार ड्राइव करते हुए देखा गया है.






अभिताभ बच्चन अपनी महिंद्रा थार से सीधा घर तक जाते हुए देखें गये. महिंद्रा ने घरेलू बाजार में हाल ही में अपनी इस एसयूवी की कीमतों में 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. इसके सबसे सस्ते वेरिएंट जोकि डीजल इंजन के साथ हार्ड और रियर व्हील ड्राइव के साथ आता है, उसकी कीमत में भी 55,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जबकि इसके एलएक्स डीजल मैनुअल हार्ड टॉप रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट महिंद्रा थार की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1.05 लाख रुपये की देखने को मिली थी. जोकि कंपनी का सबसे ज्यादा पॉपुलर वेरिएंट है. महिंद्रा थार के 4 व्हील वेरिएंट को इस समय 13.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 16.77 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.


वहीं इस कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की बात करें तो, मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई ऑफ रोड कार जिम्नी और फोर्स गुरखा हैं.


यह भी पढ़ें- Tata Tiago Sale: 5,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर कर गयी टाटा टियागो, शहरों में बिकी ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI