Top 3 Affordable Electric Vehicles In India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड टाइम के साथ लगातार बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक कारें इसलिए बेस्ट मानी जाती हैं क्योंकि ये पेट्रोल और डीजल कारों का एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती हैं. लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले उसकी रेंज के साथ ही कीमत के बारे में भी पता करना चाहते हैं. भारतीय बाजार में कई ऐसी कार शामिल हैं जो कम कीमत में बेहतर रेंज देती हैं. आइए मार्केट में बिकने वाली मोस्ट अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानते हैं.

Tata Tiago EV

टाटा टियागो ईवी का अपडेटेड मॉडल नए इंटीरियर के साथ आया है. इस गाड़ी का केबिन भी काफी खूबसूरत है. टाटा की इस गाड़ी में एक 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 223 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. वहीं इस ईवी में बड़े बैटरी पैक 24 kWh का ऑप्शन भी शामिल है. इस बैटरी पैक के साथ ये कार 293 किलमीटर की रेंज देती है. टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.14 लाख रुपये तक जाती है.

MG Windsor

नई एमजी विंडसर कई शानदार फीचर्स के साथ आई है. इस गाड़ी में मिलने वाला स्पेस इस प्राइस-रेंज के अंदर एक बेहतर गाड़ी बनाता है. इस गाड़ी में रियर सीट में मिलने वाला रिक्लाइन ऑप्शन पैसेंजर्स को स्पेशियस फील देता है. गाड़ी में एक बड़ी टचस्क्रीन भी दी गई है. एमजी मोटर्स की ये कार 38 kWh के बैटरी पैक के साथ 332 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है.

Tata Punch

टाटा पंच ईवी एक छोटी एसयूवी है. लेकिन इस गाड़ी में आपको बेहतर स्पेस मिलता है. ये इलेक्ट्रिक कार जनरेशन 2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. ये कार दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में 25 kWh के बैटरी पैक से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

ये कार बड़े बैटरी पैक 35 kWh के ऑप्शन के साथ आती है. टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की रेंज देती है. टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये से शुरू है.

यह भी पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बेहद पसंद है ये Limousine, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI