Maharashtra Hindi Language Row: महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने बुधवार को स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी पढ़ाने के सरकार के फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा कि इसका दैनिक संचार में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है और यह कक्षा 12 के छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद करेगा. मंत्री ने पाठ्यक्रम के अनुसार मराठी नहीं पढ़ाने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि राज्य में कक्षा 1 से 5 तक मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में छात्रों को हिंदी आमतौर पर तीसरी भाषा के रूप में पढ़ाई जाएगी. संशोधित सरकारी प्रस्ताव (GR) में कहा गया है कि हिंदी अनिवार्य होने के बजाय आमतौर पर तीसरी भाषा होगी.

वहीं अगर किसी स्कूल में प्रति कक्षा 20 छात्र हिंदी के अलावा किसी अन्य भारतीय भाषा का अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त करते हैं, तो उन्हें इससे बाहर रहने का विकल्प दिया गया है. कुछ मराठी समर्थक संगठनों ने सरकार पर शुरू में पीछे हटने के बाद पिछले दरवाजे से नीति को फिर से लागू करने का आरोप लगाया और विपक्षी कांग्रेस ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार पर मराठी लोगों के सीने में छुरा घोंपने का आरोप लगाया.

राज ठाकरे ने भी किया विरोध

इस मामले पर बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो पहली से पांचवीं तक हिंदी भाषा की पढ़ाई का निर्णय लिया है. इसे लेकर मैंने पत्र लिखा है कि ऐसा न करें. पत्र में उन्होंने कहा कि हिंदी कोई राष्ट्र भाषा नहीं है. 

दूसरी तरफ राज ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मनसे के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए. हिंदी किताबों के पहले और आखिरी पन्ने जलाए और किताबें भी फाड़ीं. मनसे महासचिव मनोज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी नहीं थोपी जाएगी.

आदेश में किए गए हैं ये बदलाव

वहीं मंत्री भुसे ने बताया पहले के सरकारी संचार में हिंदी के लिए अनिवार्य शब्द का इस्तेमाल किया गया था. मंगलवार को जारी संशोधित आदेश में इसे आम तौर पर तीसरी भाषा के रूप में वर्णित किया गया है.  हालांकि, मंत्री ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि हिंदी सीखने से छात्रों को फायदा होगा.

मंत्री ने कहा कि हिंदी सीखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में संचार के लिए इसका बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है. 12वीं कक्षा के बाद केंद्र सरकार ने तीसरी भाषा के अंकों को भी महत्व दिया है. ऐसी नीति में, महाराष्ट्र के छात्रों को पीछे नहीं रहना चाहिए; इसलिए तीन भाषा नीति को स्वीकार किया जाता है. हिंदी सीखने से छात्रों को लंबे समय में लाभ होगा.