ACKO Second Theft Report: ACKO की सेकेंड थ्रेफ्ट रिपोर्ट, 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' ने 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी में 2 गुना बढ़ोतरी का खुलासा किया है, जिसमें दिल्ली का स्थान सबसे ऊपर है. रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली के बाद चेन्नई और बेंगलुरु हैं. इन दोनों शहरों में वाहन चोरी में तेजी देखी गई है, जो 2022 में 5% से बढ़कर 2023 में 10.5% और 9% से बढ़कर 10.2% हो गई. वहीं हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता देश में सबसे कम वाहन चोरी वाले शहरों के रूप में रिपोर्ट किए गए हैं. रिपोर्ट का पहला एडिशन 2022 में लॉन्च किया गया था जिसमें वर्ष के दौरान भारत में सबसे ज्यादा चोरी की संभावना वाले क्षेत्रों की खोज के लिए कंपनी के डेटा का एनालिसिस किया गया था. 


इन इलाकों में सबसे ज्यादा चोरी


नई दिल्ली के वाहन चोरी के मामले गहराई में जाने पर, भारत के अन्य शहरों की तुलना में वाहन चोरी में इसकी कुल हिस्सेदारी 2022 में 56% से घटकर 2023 में 37% हो गई. जबकि भजनपुरा और उत्तम नगर सबसे ज्यादा चोरी वाले क्षेत्र बने हुए हैं. 2022 की रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली के उत्तरी भाग में तीन नए स्थान सबसे अधिक चोरी वाले क्षेत्रों के रूप में सामने आए हैं, जिसमें शाहदरा, पटपड़गंज और बदरपुर शामिल हैं.


हर दिन 105 वाहन चोरी


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी हो जाता है, 2023 में औसतन हर दिन वाहन चोरी के 105 मामले दर्ज किए गए. 2023 में, अधिकांश वाहन चोरी तीन दिन; मंगलवार, रविवार और गुरुवार को हुईं. हालांकि यहां हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, विशेषकर तीन दिनों में, हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि चोरियां सप्ताह के सातों दिनों में ही ज्यादा होती हैं. 


मारुति की कार हुई ज्यादा टारगेट


इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी हुई सभी कारों में से 47% मारुति सुजुकी की हैं. जिन कारों की सबसे अधिक डिमांड होती है और जिनके लिए लम्बा डिलीवरी पीरियड होता है, उनमें चोरी होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है. इसलिए, भारत की सबसे पॉपुलर हैचबैक; मारुति वैगन आर और मारुति स्विफ्ट दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें हैं. उनके बाद क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट डिजायर हैं.


एडवांस हो रहे हैं चोर


इन लुटेरों के कौशल में उससे कहीं अधिक है जितना हम जानते हैं. जैसे-जैसे कारें ज्यादा टेक्नोलॉजी से लैस होती जा रही हैं, वैसे-वैसे चोर भी बढ़ते जा रहे हैं. नए जमाने की कारें की लेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं जो विंडशील्ड में लगे बारकोड पर काम करती हैं. चोर इन बारकोड को स्कैन करते हैं और कारों को अनलॉक करने और यहां तक कि रिमोट एक्सेस हासिल करने के लिए कोड को विदेशों में हैकरों से शेयर करते हैं.


बाइक की भी हुई जमकर चोरी 


2023 बाइक चोरी का साल था. भारत में कारों की तुलना में बाइक चोरी में 9.25 गुना बढ़ोतरी देखी गई. सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बाइक में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर रही, उसके बाद होंडा एक्टिवा रही. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी 2023 में लुटेरों की काफी पसंदीदा बाइक रही. इसके बाद होंडा डियो और हीरो पैशन भी चोरों के निशाने पर रहे. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में चोरी हुए कुल दोपहिया वाहनों में 60% से ज्यादा हीरो स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, हीरो सीडी डीलक्स और हीरो एचएफ डीलक्स हैं. पुलिस के अनुसार, हीरो बाइक में चोरों की यह दिलचस्पी इसके रीसेल प्राइस और हीरो बाइक के स्पेयर पार्ट्स की मांग के कारण है.


यह भी पढ़ें -


भारत में सस्ती SUV लाने की तैयारी कर रही है जीप, हुंडई क्रेटा को मिलेगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI