Traffic Rules: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. जिसे पुलिस बिना चालान काटे ही छोड़ दे रही है. ये वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है. ऐसा क्यों है, आगे हम इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 


बिना हेलमेट राइडिंग गैर कानूनी 


वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम जाकिर मेमन है, जो कई सालों से बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं. जबकि मोटर व्हीकल एक्ट 1998 के मुताबिक, ये पनिसिबल ऑफेन्स है. हालांकि यहां वजह ही कुछ ऐसी है, कि इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता. क्योंकि जाकिर के सिर का साइज किसी भी हेलमेट से बड़ा है. जिस पर कोई भी हेलमेट फिट नहीं होता. 


टाइम्स फ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, जाकिर एक फल विक्रेता हैं. जो कई साल से बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं. जबसे उन्होंने अपनी पहली बाइक खरीदी थी. वीडियो में दिख रहा है, कि बिना हेलमेट बाइक चलता देख पुलिस उन्हें रोक लेती है और कई हेलमेट पहन कर ट्राई करवाती है. लेकिन उनके बड़े सिर पर कोई हेलमेट फिट नहीं होता, जिसके बाद बिना हेलमेट के बाद भी उन्हें बिना चालान थमाए ही छोड़ दिया गया. 


चिंता की बात है ये 


जाकिर मेमन की ये वीडियो वायरल होते ही लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें कुछ लोग जाकिर के लिए चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि इस केस में बेहतर होगा, कि हेलमेट बनाने वाली कंपनियों से मेनन के लिए एक खास तौर पर हेलमेट बनाने की रिक्वेस्ट की जाये. ताकि मेनन भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही सुरक्षित राइडिंग कर सकें. 


यह भी पढ़ें- 


Gandhi Jayanti 2023: फोर्ड से लेकर स्टडबेकर जैसी लग्जरी कारों की सवारी करते थे गांधी जी, तस्वीरें यहां देख लीजिये


GNCAP में 5 स्टार रेटिंग के साथ, सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुई Hyundai Verna 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI