भारतीय बाजार में Volvo भी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Volvo EX30 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, EX30 की भारत में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे हाल ही में रोड पर चलते हुए स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि Volvo इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत में अपने मौजूदा EX40 और EC40 मॉडल्स से नीचे पोजिशन करेगी.

टेस्टिंग में क्या देखा गया?

  • दरअसल, टेस्टिंग के दौरान देखी गई Volvo EX30 को पूरी तरह से ढका गया था, लेकिन इसकी टेललाइट डिजाइन और ओवरऑल सिलुएट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका डिजाइन ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही होगा. इस SUV को पहले ही यूरोप और अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है.

कैसे हैं फीचर्स?

  • Volvo EX30 को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के रूप में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया है. इसमें कई स्मार्ट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं. इसमें एक बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. गाड़ी में डिजिटल की के साथ वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें Type-C USB पोर्ट्स, 360 डिग्री कैमरा, पार्क पायलट असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, डोर ओपनिंग अलर्ट, और कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्टम जैसी सुरक्षा से जुड़ी सुविधाएं भी दी गई हैं.

बैटरी और रेंज

  • Volvo EX30 में एक 69 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है. इस बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 8 घंटे का समय लगता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह SUV लगभग 407 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सपोर्ट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 315 किलोवाट की पावर जनरेट करती है. इसका मतलब है कि गाड़ी न सिर्फ लंबी दूरी तय कर सकती है, बल्कि उसकी परफॉर्मेंस भी दमदार है.

कब आएगी भारत में?

  • Volvo की ओर से अब तक EX30 के भारत लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और टेस्टिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन 2025 तक यह SUV भारत में लॉन्च की जा सकती है. क्योंकि इसकी टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है, इसलिए लॉन्च अब बहुत दूर नहीं माना जा रहा.

 क्या हो सकती है EX30 की प्राइस?

  • Volvo EX30 की कीमत का खुलासा कंपनी लॉन्च के समय ही करेगी. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस SUV को भारत में मौजूद EX40 और EC40 Recharge से नीचे पोजिशन किया जाएगा. इस आधार पर EX30 की संभावित शुरुआती कीमत ₹45 से ₹50 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इस कीमत पर यह गाड़ी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक किफायती और स्मार्ट विकल्प बन सकती है.

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI