केबल टीवी और डीटीएच ग्राहकों के यह अच्छी खबर है. अब नए साल में टीवी देखना सस्ता होने वाला है. दरअसल टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) अब ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है. जिससे ग्राहकों को कम कीमत में टीवी चैनल पैक रिचार्ज कराने का मौका मिलेगा.

वहीं नए नियम लागू होने से पुराने चैनल की कीमतें बदल सकती है. इसी साल अप्रैल में TRAI ने ग्राहकों के लिए नए टैरिफ नियम लागू किए थे. जिसके बाद चैनल पैक की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई थी. वहीं, टैरिफ महंगा होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी ‘नेटवर्क कपैसिटी फी’ (NCF) में किए गए बदलाव.

NCF होगा सस्ता

केबल टीवी और डीटीएच सब्सक्राइबर्स को 153 रुपये NCF देना जरूरी है. NCF इस बात पर भी निर्भर करता है कि यूजर ने कितने फ्री टू एयर चैनल को सब्सक्राइब किया है. इसके साथ ही a-la-carte (अलग से चुने हुए) चैनल भी अब पहले से महंगे हो गए हैं. TRAI अब इन्हीं को कम करने पर विचार कर रही है जिससे यूजर्स को केबल टीवी या डीटीएच सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़ें.

कॉन्टेंट चार्ज देना होगा

मौजूदा समय में यूजर्स को टीवी देखने के लिए दो तरह के बिल के भुगतान करना होता है, इसमें पहला NCF चार्ज और दूसरा कॉन्टेंट चार्ज होता है. यूजर द्वारा दिया जाने वाला कॉन्टेंट चार्ज टीवी चैनल के ब्रॉडकास्टर के खाते में जाता है।. जबकि NCF चार्ज वह चार्ज है जो चैनल दिखाने के लिए डीटीएच या केबल ऑपरेटर को मिलता है. इसमें 100 चैनल के लिए यूजर्स को हर महीने 153 रुपये देना ही होता है.

NCF ऐसे होगा तय

TRAI की नई रिपोर्ट में टैरिफ नियम में बदलाव करने की बात कही गई है. TRAI की कोशिश है कि अब वह यूजर्स के लिए टीवी देखना सस्ता करे. इसके लिए ट्राई ने वैरियेबल एनसीएफ लाने का प्रपोजल दिया है. वेरियबल NCF हर सर्कल के लिए अलग होगा. इसके अलावा NCF को यूजर की पसंद और उपलब्ध डाटा को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा।