Audi Q7 Luxury SUV: ऑडी ने हाल ही में अपनी नई Q7 SUV भारत में लॉन्च की है, जिसे दो वेरिएंट्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 88.70 लाख रुपये है. इस कार में 3.0 लीटर V6 TFSI इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है.
एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव
नई Q7 का लुक काफी बोल्ड और आकर्षक है. इसमें नई सिंगल फ्रेम ग्रिल, वर्टिकल ड्रॉपलेट इनले डिजाइन और नया एयर इनटेक दिया गया है. इसमें मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स, नए बम्पर और एग्जॉस्ट ट्रिम्स के साथ डिफ्यूजर दिया गया है. SUV में 5 ट्विन-स्पोक R20 अलॉय व्हील्स और 5 कलर (साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट) ऑप्शन मिलते हैं.
लग्जरी और हाई-टेक इंटीरियर
Q7 का इंटीरियर काफी प्रीमियम है. इसमें सीडर ब्राउन और सैगा बेज अपहोल्स्ट्री, बैंग एंड ओलुफसेन 3D साउंड सिस्टम (19 स्पीकर्स, 730 वाट), और ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस मिलता है. MMI नेविगेशन प्लस के साथ टच रिस्पॉन्स फीचर दिया गया है. ये 7-सीटर SUV है और तीसरी पंक्ति की सीट्स को इलेक्ट्रिकली फोल्ड किया जा सकता है.
सेफ्टी फीचर्स और वारंटी
सेफ्टी फीचर्स में लेन डिपार्चर वार्निंग, 8 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम शामिल हैं. ये फीचर्स कार की स्टेबिलिटी और यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाते हैं. ऑडी Q7 के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है. इसमें 10 साल की रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है. ग्राहक इसे सात साल तक एक्सटेंड कर सकते हैं. इसके साथ 7 साल तक मेंटेनेंस पैकेज भी उपलब्ध है. बता दें कि नई Audi Q7 उन लोगों के लिए है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सब कुछ एक ही कार में चाहते हैं
ये भी पढ़ें: Lamborghini Temerario: भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार, पहली बार मिला ड्रिफ्ट मोड
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI