Lamborghini Temerario Features: अगर आप सुपरकार्स के शौकीन हैं, तो Lamborghini Temerario की भारत में लॉन्चिंग आपके लिए बड़ी खबर है. यह एक हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है, जो दुनियाभर में अपने ताकतवर इंजन और एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है.
दरअसल, Temerario को इंटरनेशनल मार्केट में सिर्फ 9 महीने पहले पेश किया गया था और अब यह भारत में भी उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 6 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. Temerario, Lamborghini की मशहूर Huracan सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें पहली बार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ड्रिफ्ट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए इसके इंजन, डिजाइन, टेक्नोलॉजी और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.
पहली बार आया ड्रिफ्ट मोड
Temerario में पहली बार ड्रिफ्ट मोड दिया गया है, जिससे ड्राइवर कंट्रोल के साथ स्टाइलिश स्लाइड कर सकते हैं. इसमें चार ड्राइव मोड दिए गए हैं- पहला Citta जो केवल इलेक्ट्रिक मोड है, दूसरा Strada जो रोजमर्रा की ड्राइव के लिए है, तीसरा Sport जो तेज रफ्तार के लिए है, और चौथा Corsa जो रेस ट्रैक के लिए है. ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट में 410mm और रियर में 390mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इस कार को 100 से 0 km/h की स्पीड केवल 32 मीटर में रोकने में सक्षम बनाते हैं.
स्टाइलिश और हल्का डिजाइन
Temerario का डिजाइन बेहद स्टाइलिश और हल्का है. इसमें ऑल-अल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है जिससे इसका वजन सिर्फ 1,715 किलोग्राम है. Alleggerita पैकेज के साथ इसका वजन घटकर 1,690 किलोग्राम हो जाता है. इसमें कार्बन फाइबर रियर विंग, स्पेशल अलॉय व्हील्स और नया बंपर शामिल है. इसका डिजाइन Huracan और Gallardo से प्रेरित है.
टेक्नोलॉजी और फीचर्स
इसका इंटीरियर फाइटर जेट जैसा दिखता है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 8.4 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 9.1 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 18-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जो हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ आती हैं. अन्य फीचर्स में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ऑनबोर्ड टेलीमेट्री और डैशकैम शामिल हैं. 6 फीट 5 इंच लंबा ड्राइवर भी इसमें आराम से बैठ सकता है.
Ferrari और McLaren से मुकाबला ?
भारत में इस सुपरकार का मुकाबला Ferrari 296 GTB और McLaren Artura से हो सकता है. हालांकि Temerario की कीमत ज्यादा है, लेकिन इसमें ज्यादा पावर, बेहतर टेक्नोलॉजी और शानदार स्टाइल मिलता है, जो इसे खास बनाता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से खरीदने पर कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Toyota Innova Crysta? यहां जान लीजिए हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI