वंशिका शर्मा को मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से ज़्यादा का अनुभव है और वह इस समय ABP लाइव के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने ABP की English वेबसाइट के लिए भी काम किया है और नोएडा से ‘सास बहु और साज़िश’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को संभाला और लीड किया, जहाँ एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट सीधे दर्शकों तक पहुँचाया. फिलहाल वह एंटरटेनमेंट बीट देख रही हैं, जहाँ वह बॉलीवुड और टीवी कलाकारों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के अच्छी तरह से प्लान किए गए, मज़ेदार और जानकारी से भरपूर इंटरव्यू करती हैं. उनका तरीका ऐसा रहता है कि बातचीत दिलचस्प भी हो और दर्शकों को कुछ नया जानने को भी मिले. पढ़ने और घूमने की शौकीन हैं और नई जगहें एक्सप्लोर करना उन्हें पसंद है. नए लोगों से मिलना-जुलना और उनकी कहानियाँ जानना उन्हें खास तौर पर आकर्षित करता है. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट्स, इंटरव्यू और कंटेंट के ज़रिए लोगों से जुड़े रहना पसंद करती हैं. वंशिका इम्पैक्टफुल एंटरटेनमेंट जर्नलिज़्म की राह पर आगे बढ़ रही हैं और उनका मानना है कि मनोरंजन की खबरें भी जिम्मेदारी और समझदारी के साथ दिखाई जानी चाहिए.