शुभम चौहान इस वक्त abp न्यूज़ में बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शुभम abp न्यूज़ के डिजिटल विंग में बीते पांच साल से काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत भी एबीपी न्यूज़ से ही की है और लगातार इससे जुड़े हुए हैं. खबरों के लेखन के अलावा वीडियो से जुड़े काम भी करते रहे हैं. कई राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग सीरीज में ये खबरें लिखते रहे हैं. पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से मीडिया रिसर्च में एमएससी किया है. विश्वविद्यालय में रहने के दौरान इन्होंने कई दफा राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर डिबेट में हिस्सा लिया और स्थान अर्जित किया. शुभम राजनीति, चुनाव, समाज, घुमक्कड़ी जैसे मुद्दों पर लगातार लिखते रहते हैं. भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था पर उनकी पैनी नज़र है.