शिखा ठाकुर टीवी दूनिया की एक उभरती हुई बेहतरीन एंकर हैं. मखमली आवाज़, शानदार पेशकश और दमदार शैली की मालिक शिखा ने अपने करियर की शुरुआत एबीपी न्यूज़ से की. बीते छह सालों में अपने बेहतरीन काम से न सिर्फ एंकर की दुनिया में अपना नाम स्थापित किया बल्कि एक ऊंचा मकाम हासिल किया है. नई पीढ़ी के दर्शकों में शिखा की पहुंचा बहुत ही ज्यादा है. फिल्म और टीवी की एंकरिंग ने उन्हें खास पहचान दी है.वो राजनीति से लेकर खेल तक की खबरों में दिलचस्पी रखती हैं. सामाजिक मुद्दों पर भी उनकी गहरी नजर है.