निखिल शुक्ला ABP गंगा चैनल में वर्तमान में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. निखिल abp गंगा चैनल के असाइनमेंट डेस्क में काम कर रहे हैं. इन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत इंडिया न्यूज से बतौर इंटर्न की. इसके बाद इन्होंने जी मीडिया में डेढ साल तक अपनी सेवाएं दी. बीते दो सालों से ABP गंगा को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. निखिल ABP गंगा में असाइमेंट सेक्शन में है. साथ ही ये ख़बरें भी लिखते हैं. इन्होंने पालिटिक्ल बीट की खबरें लिखी हैं.