Saptahik Rashifal: कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह संभल कर रहना होगा. लोगों से संबंध ठीक बनाएं रखें. क्रोध और लेनदेन से बचें. कन्या राशि वाले घर और बाहर दोनों जगहों पर तालमेल बनाकर चलें. नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. मकर राशि वाले इस सप्ताह काफी उत्साहित महसूस करेंगे. मानसिक तनाव की स्थिति दूर हो रही है.
मेष- इस सप्ताह मानसिक उलझन को लेकर काफी परेशान होते नजर आएंगे. अज्ञात भय सी स्थिति कार्य में रुकावटे ला सकती हैं, ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आपको छोटी-छोटी बातों का आकलन करना भविष्य के लिए ठीक नहीं. ऑफिशियल कार्यों में मैनेजमेंट काफी अच्छा दिखेगा, घर रहते हुए भी सभी कार्य को अच्छे से कर पाएँगें. सप्ताह के मध्य में कुछ वरिष्ठ लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा व्यापारियों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी परेशानियां रहने वाली है. घर की साफ-सफाई का ध्यान दें यदि घर की सफाई काफी लंबे समय से नहीं हुई है तो इस सप्ताह करना उत्तम रहेगा.
वृष- इस सप्ताह प्लानिंग के लिए अधिक समय निकालें. टेक्नोलॉजी को रिप्रेजेंट करने वाले ग्रहों का प्रभाव काफी देखने को मिलेगा, टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर रहकर भी कार्य को पूरा करेंगें. वहीं दूसरी ओर वाणी के माध्यम से किसी का दिल न दुखे इस पर भी निगाह बनाए रखें, अनजाने में ही सही दूसरों को वाणी माध्यम से चोट पहुंचा सकते हैं. युवा वर्ग ऑनलाइन कोर्स आदि कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य तक नेटवर्क को काफी मजबूत होता पाएंगे. जिनका असर सभी आयामों में देखने को मिलेगा. कई दिनों से बीमार हैं और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल रहा है तो पालतू जानवर को भोजन कराए, इससे समस्याएं दूर होगी.
मिथुन- इस सप्ताह सबका सपोर्ट बिगड़े हुए कार्यों को बनाने में मदद करेगा. बॉस और बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो टीम का सपोर्ट कार्य को टारगेट तक पहुँचाएगा. वहीं दूसरी ओर एक विशेष बात का ध्यान रखना चाहिए कि कही- सुनी बातों पर भरोसा करना मुश्किलों में डालेगा. घर पर रहते हुए पॉजिटिव नोट्स, म्यूजिक और मंत्र इनको ज्यादा से ज्यादा सुने इस सप्ताह यह आपके लिए अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य की दृष्टि से सिर में दर्द, पेट में जलन और वोमिटिंग जैसी स्थितियां को लेकर परेशान रहेंगे. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. बड़ी बहन से आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं.
कर्क- इस सप्ताह लोगों से तालमेल बनाकर चलना होगा. हो सकता है जो लोग बातों को असानी से समझ जाते थे, उनसे तालमेल बिगड़ा हुआ रहेगा. दूसरों के बहकावे में आने से बचते हुए, विवेक का इस्तेमाल करें. कठिन परिस्थितियों से निकलने के लिए स्वयं प्रयास करने होंगे. सप्ताह के मध्य में मानसिक उलझने रहेंगी लेकिन धैर्य से काम करेंगे तो सफलता भी प्राप्त होगी. सप्ताह के शुरुआत में गिरकर चोट लगने की आशंका है. भविष्य को लेकर चिंता न करें सप्ताह के अंत तक आपको राहत मिलेगी. हृदय पर अधिक भार न लें, वहीं दूसरी ओर हल्का सुपाच्य भोजन को महत्व दें. परिवार के साथ मिलकर दान पुण्य करें.
सिंह- इस सप्ताह जहां एक ओर कार्य को लेकर सक्रिय रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर लक भी साथ देने वाला है. जो लोग सरकारी विभाग में है उनको मन मुताबिक कार्य करने को मिलेगा, साथ ही सरकार के द्वारा सपोर्ट भी प्राप्त होगा. अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगानी है, ग्रहों की स्थितियां धन खर्च कराने के मूड में है. व्यापारियों को अचानक धन लाभ और बड़े मुनाफे मिलेगें. पेट से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, बासी भोजन से भी बचना होगा. यदि मां कई दिनों से बीमार चल रहीं हैं, तो सप्ताह उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
कन्या- इस सप्ताह घर और समाज दोनों ही स्थानों में सामंजस्य बैठा कर चलना होगा, जहां एक ओर ऑफिशियल कार्यों की अधिकता रहेगी तो वहीं दूसरी ओर घर में भी अचानक आपकी आवश्यकता पड़गी. सप्ताह के मध्य में मेहनत रंग लाएगी यानी जो भी कार्य किया है, उसका परिणाम लाभ के रूप में प्राप्त होगा. ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही न करें, यदि डाटा बेस्ड कार्य करते हैं तो अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. व्यापारी वर्ग बड़े क्लाइंटो से संपर्क बनाए रखें. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस सप्ताह हाई बीपी के मरीजों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. विवाह योग्य कन्याओं की विवाह के बात जोर पकड़ सकती है.
तुला- इस सप्ताह करियर को डिवेलप करने पर फोकस करें. ऑफिशियल कार्यों में सहकर्मियों की भागीदारी अहम रोल निभाने वाली है. लॉकडाउन की स्थितियों को देखते हुए हैं, जिन व्यापारियों ने कारोबार को बदलने का मूड बनाया है उनको वरिष्ठ लोगों से सलाह लेना चाहिए. जो युवा वर्ग नौकरी की तलाश में हैं, उनको ऑनलाइन जॉब के अच्छे ऑफर मिलेगें. जो विद्यार्थी शिक्षा के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे उनको असफलता हाथ लगेगी. टांगों में दर्द व हड्डियों से संबंधित दिक्कतें रहेंगी वहीं दूसरी ओर चोट पर चोट लगने की भी आशंका है. जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा दोनों एक दूसरे की बातों का समर्थन देंगे.
वृश्चिक- इस सप्ताह कार्य में बाधा और रुकावटें आपको लक्ष्य से भटका सकती हैं. कार्य को पूरा करने के लिए संभव प्रयास करने होंगे. नेटवर्क को मजबूत करते हुए अच्छे मित्रों की लिस्ट को बढ़ाना होनी है. यदि सोशल सर्विस से जुड़े हैं, तो सप्ताह के मध्य में अधिक भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. छोटे व्यापारी आर्थिक परेशानियों को लेकर तनाव में रहेंगे. स्वास्थ्य को लेकर आहार में मोटा अनाज और फलों का सेवन करें. यदि आप पानी कम पीते हैं तो इस सप्ताह पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए. संतान छोटी है तो उस पर ध्यान दें, वहीं दूसरी ओर माता के गिरते स्वास्थ्य को देखकर आप चिंतित रहेंगें.
धनु- इस सप्ताह सभी आयामों में कुछ न कुछ लाभ होता दिखाई दे रहा है. ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आपका मुनाफा बढ़ाएगा वहीं परिवार में भी सभी के साथ आपका अच्छा तालमेल रहेगा. ऑफिशियल कार्य न बनने पर क्रोध की स्थिति बन सकती हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान देना है कि क्रोध डिप्रेशन में न बदलने पाए. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उनको एक दूसरे के कार्य पर शंका नहीं करनी है, ऐसा करना रिश्तों में दरार डाल सकता है. अचानक बदले मौसम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी. ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. घर की बुजुर्ग की सेवा करें.
मकर- इस सप्ताह परेशानियों को दरकिनार करते हुए खुद को रिलैक्स महसूस कराना होगा, वर्तमान समय में स्वस्थ रहें, यह पहली प्राथमिकता है. ऑफिस में यदि महिला बॉस है तो उनसे तालमेल बनाकर चलना होगा, साथ ही उनका सम्मान भी करें. बड़े व्यापारियों को ई-वॉलेट का सहारा लेना चाहिए इससे व्यापार में नए क्लाइंट मिल सकते हैं. इस सप्ताह के मध्य में माइग्रेन रोगियों को अलर्ट रहना होगा यदि दवाई का सेवन करते हैं तो व्यवस्था बनाकर रखें, लापरवाही नकारात्मक परिणाम लेकर आएगी. घर के सभी लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर घर में फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें ग्रहों का प्रभाव अग्नि दुर्घटना करा सकता है.
कुंभ- इस सप्ताह लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए घर को अधिक समय देना होगा. घर की सेटिंग चेंज कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रहे, सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का भी पालन करें. ज्ञान को अपडेट करने के लिए काफी समय से विचार बना रहें हैं तो इस सप्ताह इस ओर निवेश कर देना चाहिए. जो महिलाएं घर से ही कोई बिजनेस करती है उनको अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. मेडिटेशन, योग और प्राणायाम को नियमित रूप से करना लाभकारी होगा, किसी को उधार दे रखा था तो उन्हें रिमाइंड करा दें, क्योंकि धन डूबने की आशंका बनी हुई है. समाज में जीवनसाथी का सम्मान बढ़ेगा.
मीन- इस सप्ताह ईर्ष्या करने से बचना होगा साथ ही घर हो या बाहर सभी के साथ अच्छे से व्यवहार करें. ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी से मजाक न करें, अन्यथा आपका मजाक दूसरों को आघात पहुंचा सकता है. ऑफिशियल कार्यों में आपको पकड़ बनाए रखी होगी, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थितियां नौकरी में नकारात्मक परिणाम ला सकती हैं. बड़े व्यापारियों की डील होते होते रुक सकती है, जिसको लेकर उन्हें तनाव हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्थमा के रोगियों को अलर्ट रहना चाहिए ग्रहों का दबाव उनकी परेशानियों को बढ़ा सकता है. बड़े भाई के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा रहेगा, कठिन दौर में उनसे मदद मिलेगी.