Saptahik Rashifal Tarot Card 19-25 February 2024: नये सप्ताह शुरु होने वाला है आने वाले सप्ताह में शुभ परिणाम पाने के लिए लकी कलर,टिप ऑफ द वीक, लकी नंबर और लकी डे फॉलो करना ना भूलें. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का राशिफल (Horoscope in Hindi).

मेष (मार्च 21-अप्रैल 19)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है पर्पल, लकी नंबर है 2, लकी डे है शनिवार और टिप ऑफ द वीक- दूसरों से ईर्ष्या ना करें, अपने काम पर ध्यान दें, मैडिटेशन जरूर करें. 

वृषभ (अप्रैल 20-मई 20)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 3, लकी डे है सोमवार और टिप ऑफ द वीक- यात्रा करने से विशेष लाभ होगा, नए अवसर प्राप्त होंगे. 

मिथुन (मई 21-जून 20)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 4, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- गुस्से पर कंट्रोल रखें एवं किसी के निजी मामले में इंटरफेयर ना करें. 

कर्क (जून 21-जुलाई 22)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्राउन, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- अपने शुभचिंतकों की सलाह पर ध्यान दें, कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें. 

सिंह (जुलाई 23-अगस्त 22)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है येलो/गोल्डन, लकी नंबर है 4, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- माइंड को फोकस्ड रखें, मेडिटेशन अवश्य करें, अपने लक्ष्य को निर्धारित करें. 

कन्या (अगस्त 23-सितंबर 22)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है रैड, लकी नंबर है 5, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- आस पास के लोगों से सावधान रहें. नज़र दोष से  भी बचने का प्रयास करें. मंगलवार और शनिवार को सॉल्ट वॉटर बाथ से बेहतर महसूस करेंगे. 

तुला (सितंबर 23-अक्टूबर 22)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू, लकी नंबर है 1, लकी डे है मंगलवार और टिप ऑफ द वीक- इस सप्ताह आपका लक काफी स्ट्रॉन्ग रहेगा, मनोकामना पूरी होगी. मन प्रसन्न रहेगा. 

वृश्चिक (अक्टूबर 23-नवंबर 21)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है ब्लू/ग्रीन, लकी नंबर है 7, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- ईश्वर को पूर्णतः सरेंडर करें, पॉजिटिव अप्रोच रखें. जल्द ही गुड न्यूज़ मिलेगी. 

धनु (नवंबर 22-दिसंबर 21)- इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 4, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- माँ और ननिहाल से खास लाभ मिलेगा. नए काम में सफलता मिलेगी. 

मकर (दिसंबर 22-जनवरी 19)- इस सप्ताह आपका लकी कलर है पिंक, लकी नंबर है 1, लकी डे है बुधवार और टिप ऑफ द वीक- हरेक पर विश्वास ना करें, हाथ में लाल कलावा बांधे और अपनी नज़र उतरवाएं. 

कुंभ (जनवरी 20-फरवरी 18)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है व्हाइट, लकी नंबर है 3 , लकी डे है रविवार और टिप ऑफ द वीक- विनम्र व्यवहार से बैठे बिठाए कार्य पूरे होंगे. बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा. 

मीन (फरवरी 19-मार्च 20)-इस सप्ताह आपका लकी कलर है ग्रीन , लकी नंबर है 3, लकी डे है शुक्रवार और टिप ऑफ द वीक- मनोकामना पूरी होगी, ग्रेटफुल रहें और अहंकार बिल्कुल ना करें. 

यह भी पढ़ें-

Saptahik Rashifal 2024: इस सप्ताह इन 5 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, तरक्की के मिलेंगे अनेक अवसर, सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल