Virgo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 9 से 15 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए जून का दूसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 9-15 जून 2025 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
- सप्ताह के शुरुआत में तमाम तरह की चिंताओं से मुक्ति दिलाने और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला रहेगा. आप अपनी बुद्धि और विवेक से कई समस्याओं के समाधान खोजने में कामयाब होंगे. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से प्रॉपर्टी के विवाद दूर होंगे. पैतृक प्रॉपर्टी की प्राप्ति होगी.
- आप अपनी योग्यता के बल से ऑफिस में अपना लोहा मनवाने में कामयाब होंगे. खास बात यह भी कि आपको सीनियर एंड जूनियर दोनों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपकी आपकी शक्ति-सामर्थ्य बढ़ जाएगी. बिजनेसमैन अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कोई बड़ा रिस्क ले सकते हैं. हालांकि स्थितियां आपके अनुकूल हैं, लेकिन फिर भी कोई बड़ा कदम उठाते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना आपके लिए उचित रहेगा.
- सप्ताह के मध्य में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. सोशलिस्ट एंड पॉलिटिशियन को सम्मानित किया जा सकता है, उनकी लोकप्रियता समाज में बढ़ेगी. संतान की किसी बड़ी सफलता से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
- प्रेम प्रसंग की दृष्टि से आपके लिए अनुकूल है. अपोजिट जेंडर के प्रति अट्रैक्शन बढ़ेगा. किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है. मैरिड लाइफ सुखमय बनी रहेगी.