Virgo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कन्या राशि वालों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें कन्या (Kanya Rashi) की तो, यह राशिचक्र की छठी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 जून 2025 तक का समय कन्या राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जानते हैं कन्या राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
कन्या राशि साप्ताहिक राशिफल (Kanya Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह का शुरुआत कन्या राशि के लिए मध्यम साबित होगा. आपके सोचे हुए कार्यों को पूरा करने में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. स्वजनों से मनचाही मदद न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा. प्रयासों का प्रतिफल न मिल पाने के कारण आपका मन थोड़ा खिन्न रह सकता है.
सप्ताह के मध्य में आत्मीय संबंध बल्कि सेहत की दृष्टि से भी थोड़ा प्रतिकूल साबित होगा. मौसमी अथवा कोई पुरानी बीमारी उभरने के कारण शारीरिक कष्ट मिल सकता है. ड्राइंग करते समय खूब सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की आशंका बनी रहेगी.
नौकरी पेशा वालों के ऑफिस में स्थिति थोड़ी प्रतिकूल रह सकती है. कार्य और जिम्मेदारी में अचानक से बड़े चेंज आने के कारण कठिनाई का अनुभव करना पड़ सकता है. सीनियर के साथ संबंध बेहतर बनाए रखने पर स्थितियां आपके अनुकूल हो सकती है. बिजनेसमैन को किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचना चाहिए.
साथ ही साथ नियमों और प्रक्रियाओं के उल्लंघन से बचें अन्यथा आपको बेवजह की परेशानियों के साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. संतान पक्ष से जुड़ी कोई समस्या भी आपके परेशानी का बड़ा कारण बन सकती हैं. हालांकि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच लव और लाइफ पार्टनर का साथ संबल प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: Libra Weekly Horoscope 2025: तुला वालों का भाग्य देगा दस्तक! बिजनेस से खुशखबरी, प्रेम में सरप्राइज!Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.