Kanya Masik Rashifal 2024: मई (May 2024) महीने की शुरुआत होने वाली है, जोकि अंग्रेजी कैलेंडर (English Calendar) का पांचवा महीना है. इस महीने कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव सभी राशियों (Astrological Sign) पर पड़ेगा.


विख्यात ज्योतिषाचार्य (Famous Astrologer) से जानते हैं मई का महीना कन्या राशि (Kanya Rashifal) वालों के लिए कैसा रहने वाला है. इस महीने आपको भाग्य का कितना साथ मिलेगा, वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, धन लाभ होगा या नहीं और शिक्षा आदि को लेकर महीना कैसा रहेगा. जानिए मई का मासिक राशिफल (May 2024 Monthly Horoscope)-


कन्या राशि (Virgo May Monthly Horoscope 2024)


कन्या राशि वालों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मई का महीना कुछ परेशानी वाला हो सकता है. इस महीने आपको कोई ना कोई शारीरिक कष्ट होता ही रहेगा, जिससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. साथ ही चोट चपेट की संभावना है या किसी प्रकार के वायरल इंफेक्शन आदि की संभावनाएं बनी रहेंगी.


मई महीने में मानसिक तनाव अधिक रह सकता है तथा जीवनसाथी से भी कुछ मनमुटाव हो सकता है. हालांकि महीने के मध्य भाग से विवाहित उलझनें ठीक होने लगेंगी. लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में कुछ चिंताएं रह सकती हैं. हालांकि महीने के अंतिम भाग में चिताओं से निजात मिलने के रास्ते खुलेंगे.


व्यापार करने वाले जातकों के लिए इस महीने कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए. यह महीना व्यापार की दृष्टि से काफी अधिक परेशानी पैदा करने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातक भी अपने कार्य क्षेत्र में सावधानी बरतें. किसी प्रकार के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी तथा किसी न किसी धार्मिक कार्य में दान पुण्य करना लाभ देगा.


ये भी पढ़ें: Shani Dev: शनि देव की पूजा में भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, भुगतना पड़ेगा गंभीर अंजाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.