Vidur Niti, Mahatma Vidur: हस्तिनापुर के महाराज धृतराष्ट्र जन्म से अंधे थे. उन्हें लोगों की अच्छाइयां और बुराइयां दिखाई नहीं देती थी. किसी मनुष्य के व्यवहार का आंकलन वे सिर्फ उसकी आवाज सुनकर ही कर पाते थे. ऐसे में महात्मा विदुर उनके लिए चक्षु के समान थे. महात्मा विदुर को जो महाराज धृतराष्ट्र को सही गलत के बारे में बताया करते थे.


महात्मा विदुर ने महाराज धृतराष्ट्र को कौन सबसे सुखी होता है इसके बारे में भी बताया था. महाभारत के उद्योग पर्व में महात्मा विदुर ने एक श्लोक में 6 प्रकार के सुख गिनाए है. उनके अनुसार जिनके पास ये 6 सुख होते हैं. वह सबसे भाग्यशाली होता है. आइये जानें ये सुख कौन –कौन से है?  


धन : विदुर जी कहते हैं कि सुखी जीवन के लिए धन बहुत ही जरूरी होता है. बिना धन के न तो सम्मान मिलता है और नहीं यश. परिवार के पोषण और बुढ़ापे के लिए धन का होना बहुत जरूरी होता है.


निरोगी शरीर: विदुर जी कहते हैं कि जिस व्यक्ति की निरोगी काया है. वह बहुत ही भाग्यशाली है. क्योंकि जीवन में सदा सुखी रहने के लिए शरीर का निरोगी होना बहुत जरूरी है. रोग युक्त व्यक्ति न तो ठीक से खा सकता है और नहीं कुछ पी सकता है.


मृदुभाषी और सुशील पत्नी: महात्मा विदुर के अनुसार जिसकी पत्नी मीठा बोलने वाली और सुशील हो तो वह बहुत भाग्यशाली होता है. विदुर ने सुशील पत्नी को तीसरा सुख और यदि वह मीठा बोलने वाली हो तो इसे चौथा सुख बताया है. विदुर नीति के मुताबिक़, यदि पत्नी सुशील होगी तो आपका मन बाहर की ओर नहीं भटकेगा और इस स्थिति में किए जाने वाले पापों से आप बच पाएंगे.


पुत्र का आज्ञाकारी होना : विदुर जी कहते हैं कि वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है जिसके पास आज्ञाकारी संतान हो. विदुर नीति के अनुसार जिसकी संतान गलत अपना लेता है तो उसका दोषी माता-पिता को माना जाता है. यदि संतान विद्वान होने पर भी माता-पिता के वश में न हो तो सबसे ज्यादा दुःख उन्हें ही होता है.


धन पैदा करने वाली विद्या का ज्ञान : विदुर नीति के अनुसार जिस व्यक्ति के पास धन कमाने वाली विद्या का ज्ञान है वह सबसे अधिक भाग्यशाली होता है. विदुर सी कहते हैं कि पैसा तो आता-जाता रहता है क्योंकि इसकी प्रकृति ही ऐसी होती है. लेकिन यदि आप में धन कमाने का ज्ञान है तो धन कभी भी कमा सकते हैं. समाज में ऐसा कि बार देखा गया है कि एक समय में कोई व्यक्ति बहुत ही धनवान होता है परंतु कुछ समय बाद वाही व्यक्ति एक –एक पैसे के लिए मोहताज हो जाता है. इस ली भाग्यशाली व्यक्ति व्ही होता है जिसके पास धन कमाने का ज्ञान हो.


यह भी पढ़ें 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.