Venus Transit 2022 : शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ही अहम माना गया है. शुक्र का संबंध आपकी सुख सुविधाओं से हैं. ये प्रेम संबंधों के कारक हैं. सुखद दांपत्य जीवन देने में भी इस ग्रह का योगदान महत्वपूर्ण माना गया है. शुक्र आज से मीन राशि में गोचर करेंगे. 


पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल 2022, बुधवार को शाम 6 बजकर 6 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे, जहां पर ये 23 मई 2022 तक विराजमान रहेंगे. जहां पर पहले से ही देव गुरु बृहस्पति विराजमान है. शुक्र का यह राशि परिवर्तन आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रहा है, आइए जानते हैं आपका राशिफल-



  1. मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. लेकिन इस दौरान आपको धन की बचत को लेकर भी ठोस कदम उठाने होंगे. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचना होगा.

  2. वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. अधूरी इच्छा पूरी होने की संभावना रहेगी. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. विवाह में आने वाली अड़चने दूर होती दिखाई देगीं. नई जॉब की तलाश भी पूरी हो सकती है.

  3. मिथुन राशि (Gemini)- शुक्र का गोचर खर्चों में वृद्धि कराने वाला साबित होगा. जिस कारण तनाव की स्थिति बन सकती है. कर्ज लेने की भी इच्छा मन में आ सकती है. आय से अधिक धन का व्यय नई चुनौतियों को जन्म देगा, संयत बरतने की आवश्यकता है.

  4. कर्क राशि (Cancer)-  प्रेम संबंधों में आने वाले दिक्कतें दूर होगी. महंगा गैजेट खरीद सकते हैं. आने वाले दिनों में कहीं घुमने की भी योजना बना सकते हैं. शुक्र का यह गोचर सुखद संबंध, वैवाहिक सौहार्द और उन्नति का प्रतीक है.

  5. सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को इस दौरान सावधान रहना होगा. जीवनसाथी को धोखा न दें. छवि खराब हो सकती है. सुख-सुविधाओं में शुक्र का यह गोचर वृद्धि करेगा.

  6. कन्या राशि (Virgo)- शुक्र का यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक नुकसान होने का संकेत दे रहा है. इस दौरान आय से अधिक धन का व्यय मानसिक तनाव को कारण बना सकता है.

  7. तुला राशि (Libra)- शुक्र का यह गोचर तुला राशि के लोगों का झुकाव सुख और रोमांस की तरफ ज्यादा रहेगा.  व्यवसाय में इस दौरान आपको मुनाफा होने की संभावना रहेगी.

  8. वृश्चिक राशि (Scorpio)- शुक्र यह गोचर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा. इस दौरान आपके व्यक्तित्व में एक खास तरह का निखार आ सकता है. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

  9. धनु राशि (Sagittarius)- शुक्र का यह राशि में गोचर धनु वालों के पेशेवर जीवन में आय में बढ़ोतरी होने का संकेत दे रहा है.

  10. मकर राशि (Capricorn)-  शुक्र का यह राशि में गोचर इस राशि वालों के प्रेम व रिश्तों के लिहाज से अनुकूल रहेगा.

  11. कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र यह का गोचर इस राशि के उन लोगों के लिए अनुकूल साबित होगा जो नयी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं.

  12. मीन राशि (Pisces)- मीन राशि में शुक्र का गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस दौरान आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.


Mercury Transit 2022 : 'बुध' के वृषभ राशि में आने से इन राशि वालों को होगी धन की हानि, शांति के लिए कल से ही करें ये उपाय


Astrology : 'गीता' में कही बात इस राशि के लोगों पर बैठती है सटीक, इस एक आदत के कारण उठाते हैं बड़ा नुकसान


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.