Venus Transit 2022 : ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शुक्र को आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव आदि का कारक माना गया है.शुक्र वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद अब शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा.


शुक्र का राशि परिवर्तन 2022 (Shukra Gochar 2022)
पंचांग के अनुसार शुक्र का राशि परिवर्तन 31 मार्च 2022 की प्रात: 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. शुक्र इस राशि में 27 अप्रैल 2022 की शाम 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि में होगा. शुक्र का गोचर इन राशियों के लिए कैसा रहेगा जानत हैं राशिफल (Horoscope)-


मिथुन राशि (Gemini)- शुक्र का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है. इस भाव में शुक्र का आना कुछ मामलों में आपको शुभ फल प्रदान करेगा. लव रोमांस के लिए यह समय अच्छा रहेगा. यदि आप दिल की बात अभी तक नहीं कह पाए हैं तो इस गोचर काल में कह सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. एक दूसरे को समझने में मदद मिलेगी. प्रेम भाव भी आपस में बढ़ेगा. जिन लोगों की विवाह में देरी आ रही है. इस गोचर काल में विवाह में आने वाले अड़चन दूर हो सकती है. जॉब और बिजनेस में भी तरक्की मिल सकती है. स्वार्थी, झूठ बोलने वाले वालों से बचें, ये हानि पहुंचा सकते हैं. धोखा न दें, नहीं तो बदनामी का योग बन सकता है.


Rahu Ketu Transit 2022 : राहु-केतु गोचर 12 अप्रैल के बाद इन राशियों को जॉब, सेहत और धन के मामले में दे सकता है बड़ी परेशानी


कन्या राशि (Virgo)- शुक्र का गोचर आपके छठे भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली का यह भाव ऋण, रोग, शत्रु और चुनौतियों का भाव माना गया है. शुक्र का गोचर जॉब की दृष्टि से अच्छा रहेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. यानि प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. इसके साथ ही कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा. शत्रु बाधा पहुंचा सकते हैं. आर्थिक दृष्टि से ये गोचर आपके लिए शुभ नहीं रहेगा. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. लोन, कर्ज आदि भी ले सकते हैं. जीवन साथी की सेहत मानसिक तनाव दे सकती है.


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है. शुक्र को गोचर आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है. जो धन का भाव भी माना गया है. इसके साथ ही इस भाव से परिवार और संवाद की शैली का भी पता चलता है. वाणी मे मधुरता बनाए रखें. वाणी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस गोचर काल में फंसा या रूका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. नए कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. संबंधों से लाभ होगा. विदेश से भी संबंध बढ़ेंगे. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. धन व आय में भी वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी के साथ तर्क-विर्तक न करें. महत्वपूर्ण मामलों में सलाह अवश्य लें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


April 2022 Calendar : हिंदू नववर्ष के पहले महीने में शनि, राहु-केतु के साथ ये बड़े ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, सभी राशियों होंगी प्रभावित