Rahu Ketu Transit 2022, Rahu-Ketu Gochar 2022 : 12 अप्रैल 2022 को 18 साल बाद राहु एक बार फिर मेष राशि में आ रहे है. इस दिन पाप ग्रह राहु और केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है. यह परिवर्तन इन राशि के लोगों को लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि में ही अभी तक राहु का गोचर बना हुआ था. 12 अप्रैल को वृषभ राशि से राहु प्रस्थान कर रहे हैं. वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. राहु की शुक्र की मित्रता है. राहु के जाने से आपके जीवन में अचानक हानि का योग बन रहा है. लग्जरी लाइफ में कमी आ सकती है. यदि कोई मंहगी चीज खरीदने की योजना बना रहें है तो उसमें बाधा आ सकती है. राहु वाणी को प्रभावित कर सकते हैं. झूठ बोलने से बचना होगा. नियम और अनुशासन का पालन करें.
Shani Dev : शनि देव अब इन राशि वालों को नहीं करेंगे परेशान, इसके पीछे ये है बड़ी वजह
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को इस दौरान सावधान रहना होगा. धन और सेहत से जुड़े मामलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. धन की बचत करने के बारे में ठोस कदम उठाएं. कर्ज देने की स्थिति से बचें. ससुराल पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं. दूसरों की इज्जत करें. शत्रु परेशान कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संयम से काम लेना होगा. आलस और गलत आदतों से बचना होगा. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों को धन के व्यय पर विशेष ध्यान देना होगा. विदेशी संपर्कों से लाभ होगा. यात्राएं करनी पड़ सकती है. स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें. कोई पुराना रोग है तो उसे लेकर गंभीरता अपनानी होगा. स्वच्छता के नियमों का पालन करें. गलत लोगों की संगत मुसीबत में डाल सकती है. अचानक हानि हो सकती है. जीवनसाथी से विवाद और तर्क-वितर्क करने से बचें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.