Diwali 2021,Diwali Muhurta 2021: दिवाली का पर्व आने वाला है, इस पर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. दिवाली की तैयारियां घरों में आरंभ हो चुकी है. दिवाली का पर्व कार्तिक मास का प्रमुख पर्व है. दिवाली पर लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन को महत्वपूर्ण माना गया है. ये पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक लक्ष्मी जी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि प्राप्त होती है. इस वर्ष दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन का शुभ योग में किया जाएगा. 

दिवाली पूजन का महत्वदिवाली पर लक्ष्मी पूजन जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियों को दूर करना वाला माना गया है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को वैभव की देवी माना गया है. लक्ष्मी जी की कृपा से जीवन में संपन्नता आती है. कष्टों से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि दिवाली की रात शुभ मुहूर्त में पूजा करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्तत होती है. यही कारण है दिवाली की पूजा का लोगों को इंतजार रहता है. 

दिवाली 2021 (Diwali 2021 Date)पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. हिंदू कैंलेडर के अनुसार इस वर्ष कार्तिक अमावस्या 4 नवंबर 2021 को है. इस दिन चंद्रमा का गोचर तुला राशि में होगा.

दिवाली 2021, शुभ मुहूर्त (Diwali 2021)दिवाली पर्व: 4 नवंबर, 2021, गुरुवारअमावस्या तिथि का प्रारम्भ: 4 नवंबर 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.अमावस्या तिथि का समापन: 5 नवंबर 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.

लक्ष्मी पूजन मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)4 नवंबर 2021, गुरुवार, शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनटअवधि: 1 घंटे 55 मिनटप्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तकवृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक

यह भी पढ़ें:Venus Transit 2021: धनु राशि में शुक्र कब करेंगे प्रवेश, जानें शुक्र गोचर का डेट और टाइम

Kartik Maah 2021: कार्तिक मास में इन कार्यों को करने से भाग्य में होती है वृद्धि, जानें इस मास के प्रमुख पर्व