Venus Transit : शुक्र ग्रह को नव ग्रहों में जीवन में सुखों का भोग कराने वाला बताया गया है. यह ग्रह लग्जीरियस लाइफ का प्रतिनिधित्व करता है. जिन लोगों को ऐसा जीवन जीने को मिलता है इसका अर्थ य़ह है कि ऐसे व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति बहुत ही सकारात्मक स्थिति में है. शुक्र जिसकी कुंडली में जितनी अच्छी पोजीशन में होते हैं उस व्यक्ति को जीवन में उतना ही सुख और वैभव देते हैं. आने वाली 27 फरवरी 2022 को शुक्र ग्रह अपना पर्दापण मकर राशि में कर रहे हैं शुक्र इस राशि में 31 मार्च तक रहेंगे और अपने शुभ - अशुभ फल सभी राशियों के लोगों को देंगे. आइए जानते है शुक्र ग्रह का यह पर्दापण सभी बारह राशियों के लिए कैसे फल देंगे. जिन लोगों की जो जन्म लग्न है इसके अनुसार वे अपने फलों को जान सकते हैं

मेष- इस लग्न वालों के लिए शुक्र रोजगार और व्यापार में पॉजिटिव फल देंगे. इस दौरान आप सुख - सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. परिवारजनों के साथ कुछ तनातनी हो सकती है इसलिए इसके प्रति सचेत रहें. धन का निवेश करने की सोच रहे हैं तो लांग टर्म निवेश में अच्छे फल मिलेंगे.

वृष - शुक्र आपकी लग्न के स्वामी हैं. जहां आपका एक ओर मन काम में नहीं लगेगा. स्वभाव में कुछ आलस्यपन बढ़ेगा. लेकिन इस निगेटिवविटी का आप पर कोई असर न हो इस पर शुक्र आपका सहयोग करेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में थोड़ी बहुत समस्याएं हो सकती है लेकिन साथ ही जीवनसाथी के साथ चल रही समस्य़ाएं बहुत आसानी से सुलझ जाएंगें. इस दौरान शत्रुओं से सचेत रहें. उनसे नुकसान पहुंच सकता है. कार्य को लेकर लंबी यात्रा में जाने का मौका मिलेगा. 

मिथुन - इस लग्न के लोगों को शुक्र अचानक तरक्की के अवसर दे सकते हैं. ऑफिस में पदोन्नति हो सकती है, जिसके लिए कभी आपने विचार भी न किया हो. आय में वृद्धि होगी. शनि देव कुछ मानसिक तनाव दे सकते हैं. इसलिए परेशान न हो. पारिवारिक मामलों में शुक्र का सानिध्य मिलेगा. धन की सेविंग करने में सक्षम हो पाएंगे. इसके लिए एक्सपर्ट से राय लेकर इन्वेस्ट कर सकते हैं. घर के बुजुर्गों से आर्शीवाद स्वरूप उपहार प्राप्त हो सकता है.

कर्क - कर्क लग्न वालों को शुक्र रोजगार और व्यापार में अच्छे परिणाम देंगे. धन संबंधी कोई समस्या चल रही थी तो यह समस्याएं सुलझेंगी. आय में वृद्धि के योग बनेंगे. स्वभाव में क्रोध बढ़ेगा लेकिन साथ ही शुक्र के सानिध्य से व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा. प्रेम संबंधों में वैचारिक मतभेद होंगे. विवाह के योग बन रहे हैं तो जो विवाह करने का विचार बना रहें हैं उनको अच्छे रिश्ते में सकते हैं.

सिंह - ऐश्वर्य के देव ग्रह शुक्र सिंह लग्न वालों को कारोबार में थोड़ी सी चैलेंजिंग सिचुएशन दे सकते हैं. भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. जिससे ऐसी परिस्थितियों में सफल होने में मदद मिलेगा. यात्रा में जाने का मौका मिलेगी. जिसका आनंद ले पाएंगे. सुख-सुविधाओं के लाभ लेने से वंचित रहेंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. स्वभाव में थोड़ा आलस्य आ सकता है. पराक्रम में कमी रहेगी. छोटे भाई बहनों से सहयोग इच्छानुसार न मिलने से मन खराब हो सकता है.

कन्या - इस लग्न के लोगों की कुंडली में शुक्र धन भाव के स्वामी है. धन के मामले में अच्छे परिणाम मिलेगें. धन का आगमन के रास्ते खुलेंगे. बड़े भाई - बहनों और मित्रों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. छात्रों के लिए शुक्र देव बहुत अच्छे परिणाम लेकर आ सकते है. पढ़ाई में मन लगेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ अनबन रह सकती है. रोजगार और व्यापार से संबंधित कार्यों में कुछ प्रोजेक्ट डिले हो सकते हैं. भाग्य का सहयोग कुछ कम मिलता नजर आ रहा है.

तुला - इस लग्न के लोगों की कुंडली में दैत्य गुरु शुक्र स्वामी है. जो समस्याएं जीवन में चल रही हैं चाहे वह रोजगार हो या व्यापार. वह सब समस्याएं काफी हद तक ठीक होगी. शुक्र देव आपको सुकून देने वाले हैं. जिन लोगों को प्रापर्टी से संबंधित समस्य़ाओं का सामना करना पड़ रहा था इसमें भी शुक्र आपका साथ देंगे. आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे. वाहन आदि खरीदने का समय चल रहा है. बुजुर्गों का आर्शीवाद लें. महत्वपूर्ण फैसले लेने में असमंजस का सामना करना पड़ेगा.

वृश्चिक - शुक्र देव राशि परिवर्तन करने के बाद आपके लग्न के लोगों को वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा करने वाले हैं. खर्चों की अधिकता होगी. अतः खर्च करने से पहले सोच-विचार करना अति आवश्यक है. पराक्रम में वृद्धि होगी. भाग्य के कारण जो कार्य अटक रहे थे वे काम पूरे करेंगे. शुक्र देव इन कार्यो में गति देने वाले हैं. छोटे भाई -बहनों से सहयोग मिलेगा. जो लोग सैन्य बल के क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें कार्य क्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी. जो लोग इससे संबंधित प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं. उनके लिए शुक्र देव अच्छे फल देंगे.

धनु - इस लग्न के लोगों को 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच शुक्र देव कुल मिलाकर अच्छे फल देने वाले हैं. शत्रु हावी होंगे. लेकिन वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. परंतु इसके प्रति आपको सतर्क रहना होगा. पारिवारिक समस्याएं जो चल रही थी, अब शुक्रदेव इस मामले में मरहम का काम करेंगे. जिससे आप लोगों के बीच अच्छे संबंध बनाने में मदद करेगें. वाणी की कटुता को भी सौम्या की ओर मोड़ेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में समर्थ होगे. घर के बड़े - बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा. इनकम के क्षेत्र में भी अच्छे लाभ मिलने वाले हैं.

मकर - मकर लग्न वालों के लिए शुक्र का यह विचरण अच्छे फल देने वाला हैं. शुक्र आपकी ही राशि में पर्दापण कर रहे हैं. स्वभाव में जो अड़ियलपन था उसको कम करने में मदद करेंगे. जिससे लोगों के बीच आपकी छवि ठीक होगी. विचारों में सकारात्मकता बढे़गी. व्यक्तित्व अच्छा होगा. सोच, वाणी और व्यवहार से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. वैवाहिक सुखों में वृद्धि होगी. रोजगार और व्यापार में अच्छे और मनचाहे लाभ मिलेगा. परंतु कठोर परिश्रम करना पड़ेगा. धन के आगमन के रास्ते खुलेंगे. वाहन का सुख मिलेगा. छात्रों को लगन के साथ शिक्षा लेने से अच्छे परिणाम मिलेगें.

कुंभ - इस लग्न वालों को शुक्र रोजगार, व्यापार और शिक्षा के लिए अच्छे फल देने वाला है. यदि इस बीच लंबी यात्रा में जाने का मौका मिले तो प्लान कर सकते हैं. सुख-सुविधाओं पर धन खर्च होगा. घर से दूर जाकर भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा. बाहर जाने का समय चल रहा है. धन का खर्च होगा. खुद को अपडेट करने में समय और धन का खर्च करने से अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.

मीन - मीन लग्न के लोगों को धन संबंधी अच्छे फल देने वाले हैं. घर में धन का आगमन होगा. बड़े भाई-बहन और मित्रों से बनी हुई दूरी को कम करने में मदद करेंगे. उनका सहयोग मिलेगा. छात्रों को जो स्टडी से संबंधित समस्याएं हो रही थी वह अब रिजॉल्व हो सकते हैं. जिसका एहसास भी आपको होगा. रोजगार और कारोबारियों को निर्णय लेने में सक्षम बनाएंगे. परिश्रम से अच्छे फल मिलने में मदद मिलेगी. आलस्य को खुद से दूर रखने में ही आपकी भलाई है.

मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान

इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम