Vastu Upay: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है. कुछ चीजें घर में सकारात्मक परिणाम लाती हैं तो घर की कुछ चीजों से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. वास्तु शास्त्र में घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. इनमें से एक है घोड़े की नाल का उपाय. घोड़े की नाल नजर विरोधी मानी जाती है. माना जाता है कि घोड़े की नाल घर को बुरी नजर से बचाती है. वास्तु में घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि घोड़े की नाल किस तरह से फायदा पहुंचाती है.


घोड़े की नाल लगाने के फायदे 



  • घोड़े की नाल लोहे की बनी होती और लोहा शनि का धातु माना जाता है. घोड़े की नाल दरवाजे पर लगाने से शनि का प्रकोप खत्म होता है. अगर आपशनि दोष से पीड़ित है तो दरवाजे पर घोड़े की नाल जरूर टांगें.

  • आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं तो घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाएं. ऐसा करने से कुछ दिनों में ही लाभ मिलता है और धन प्राप्ति के मार्ग बनने लगते हैं.

  • जिन लोगों पर शनि की ढैय्या व साढ़ेसाती हो उन्हें काले घोड़े की घिसी हुई नाल की अंगूठी पहननी चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और काम में किसी तरह की बाधा नहीं आती है. ये अंगूठी शनिवार के दिन बीच वाली उंगली में पहनें. 

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार जिनके घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो उन्हें अपने घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े का नाल टांगना चाहिए.

  • घोड़े की नाल को काले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने धन की वृद्धि होती है. ये जीवन में तरक्की लेकर आता है.

  • परिवार में सकारात्मक माहौल बना रहे, इसके लिए काले घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर यू आकार में टांग दें .

  • अगर आप किसी भी ग्रह बाधा से परेशान हैं तो काले घोड़े की नाल का कड़ा पहनें, इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.


ये भी पढ़ें


घर में हो फिश एक्वेरियम तो टल जाती हैं मुश्किलें, रखने से पहले जान लें ये नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.