Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं के साथ-साथ  पेड़-पौधों का भी खास महत्व बताया गया है. वास्तु में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कुछ खास तरह के फूलों के उपाय बताए गए हैं. इन्हें लगाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. वास्तु में गुड़हल के फूल को विशेष लाभकारी माना गया है. मां लक्ष्मी को भी यह फूल बहुत प्रिय है. माना जाता है कि इसे घर में लगाने से किस्मत बदल जाती है.


गुड़हल के फूल लगाने के फायदे




    • अगर आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और बहुत प्रयास करने के बाद भी आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है तो अपने घर में गुड़हल का फूल जरूर लगाएं. निश्चित रूप से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.





  • गुड़हल का फूल कई रंगों का आता है लेकिन आर्थिक कष्ट दूर करने के लिए लाल गुड़हल का फूल बहुत उपयोगी माना जाता है. शुक्रवार के दिन अपने घर के पास माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल गुड़हल का फूल अर्पित करें. साथ में मिश्री, बताशे या दूध की बनी बर्फी का भोग लगाकर प्रार्थना करें. 11 शुक्रवार तक लगातार ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

  • गुड़हल के फूल से सूर्य उपासना करने से सूर्यदेव की कृपा मिलती है. सूर्य को जल के साथ गुड़हल के फूल का अर्घ्य देने से जीवन में मान-सम्मान बढ़ता है. यह पौधा लगाने से घर में पिता से रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहते हैं.

  • अगर आपकी कुंडली में सूर्य दोष है तो घर की पूर्व दिशा में लाल गुड़हल का पौधा जरूर लगाएं. अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो फिर आप गमले में भी गुड़हल का पौधा लगा सकते हैं. यह पौधा घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करता है. 

  • गुड़हल का पौधा मंगल दोष को खत्म करने में भी उपयोगी है. अगर आपका मंगल ग्रह कमजोर है या फिर विवाह आदि में देरी हो रही है तो घर में गुड़हल का फूल लगाना शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें


इन 3 राशियों को माना जाता है बेहद भाग्यशाली, हमेशा मिलता है किस्मत का साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.