Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र ऊर्जा पर आधारित होता है. इसके अनुसार घर की हर दिशाओं में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है. घर बनवाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान ना रखने पर कई बार वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है. वास्तु के अनुसार बना घर बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर बनवाने से घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है. 


अगर आप भी नया घर लेने की सोच रहे हैं या फिर घर बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो वास्तु शास्त्र के कुछ खास नियमों को जरूर ध्यान में रखें. जानते हैं कि नया घर लेते या बनवाते समय वास्तु की किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. 



घर से जुड़े वास्तु के नियम (Home Vastu Tips)



  • नए घर का काम नींव खुदाई से शुरु होता है. वास्तु के अनुसार सबसे उत्तर और पूर्व की दिशा में खुदाई करवानी चाहिए. पश्चिम की दिशा को सबसे अंत में खोदना चाहिए वहीं दक्षिण की दिशा में नींव भरने का काम करना चाहिए. मकान में सबसे पहले दक्षिण की और उसके बाद पश्चिम की दिशा की दीवार बनवानी चाहिए. सबसे अंत में उत्तर और पूर्व दिशा में दीवार बनवानी चाहिए.

  • नया घर खरीदते या बनवाते समय घर के मुख्य द्वार का खास ध्यान रखें. कोशिश करें कि घर का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में हो. अगर प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में होना संभव नहीं है तो यह पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

  • मकान बनवाते समय खिड़कियों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. घर की खिड़कियां हमेशा उत्तर और पूर्व में होनी चाहिए. कोशिश करें की घर में बड़ी-बड़ी खिड़कियां बनवाएं. वास्तु में इन्हें शुभ माना जाता है. वहीं दक्षिण और पश्चिम की दिशा में छोटी साइज की खिड़की लगवानी चाहिए.

  • घर बनवाते समय पानी के नल की दिशा को नजरअंदाज ना करें. पानी का नल लगाने के लिए उत्तर या पूर्व की दिशा सबसे अच्छी मानी गई है. भूलकर भी किसी नल को दक्षिण या पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में वास्तु दोष लगता है.

  • नए घर में हर कमरा वास्तु के अनुसार ही रखने का प्रयास करें. दक्षिण पूर्व की दिशा में किचन बनवाएं. वास्तु में पूजा घर उत्तर पूर्व या ईशान कोण में रखना शुभ माना जाता है. बच्चों का स्टडी रूम उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए जबकि शौचालय का निर्माण पश्चिम दिशा के मध्य में करवाना उचित माना जाता है.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हल्के रंग का पेंट करना उत्तम रहता है. इन रंगों को सात्विक रंग कहा जाता है. ऐसे रंग घर में सकारात्मकता ऊर्जा आते हैं. घर की छतों को सफेद रंग से रंगना सबसे अच्छा माना जाता है. 


ये भी पढ़ें


शनि की साढ़ेसाती का ये चरण होता है सबसे ज्यादा कष्टकारी, लापरवाही कराती है भारी नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.