Vastu Tips For Progress: वास्तु शास्त्र में हर एक चीज में खास ऊर्जा बताई गई है. वास्तु के अनुसार घर में रखे सामान ही नहीं बल्कि पेड़-पौधों में भी एक खास ऊर्जा होती है. एलोवेरा ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि वास्तु में भी इसका खास महत्व माना गया है. एलोवेरा को एक सकारात्मक ऊर्जा वाला पौधा माना गया है जो तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करता है. जानते हैं एलोवेरा से जुड़े वास्तु टिप्स.


एलोवेरा से जुड़े वास्तु टिप्स 




    • वास्तु में घर में एलोवेरा का पौधा लगाना बहुत शुभ माना गया है. यह पौधा घर पर लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. घर में इसे लगाने से सफलता में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं. वैसे तो इस पौधे को किसी भी दिशा में लगा सकते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार तरक्की के लिए पश्‍चिम में लगाना उत्तम माना जाता है. इसके अलावा घर में दक्षिण-पूर्व कोने में भी आप लगा सकते हैं.





  • यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है और घर के भीतर की सकारात्मकता को बढ़ाता है. इसे लगाने से घर का वातावरण सकारात्मक और सुंदर बनता है. घर में एलोवेरा लगाने से घर के सदस्यों में परस्पर शांति रहती है. एलोवेरा लगाने से घर में धन का आगमन बना रहता है.

  • एलोवेरा के इस्तेमाल से सेहत सही रहती है. घर में एलोवेरा लगाने प्यार, प्रगति, पैसा, प्रमोशन और प्रतिष्ठा बढ़ता है. इस पौधे को पूर्व दिशा में लगाने से मन को शांति मिलती है. एलोवेरा को घर के उत्तर-पश्चिम कोने से दूर रखना चाहिए.

  • एलोवेरा को घर के बालकनी या बगीचे में रखना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है.  इसे लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. एलोवेरा को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे लगाने से आर्थिक रूप से स्थिरता आती है.

  • एलोवेरा के पौधे की देखभाल में सबसे मुख्य बात यह है कि आपको इसे जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. इस पौधों को बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है, और अधिक पानी देने से पत्तियां पीली और मुलायम हो सकती हैं.


 
ये भी पढ़ें


जुलाई में इन राशियों के बढ़ेंगे खर्चे, आर्थिक स्थिति हो सकती है बहुत खराब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.