Avoid these things after sunset: सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे कामों का जिक्र किया गया है, जिन्हें सूर्यास्त के बाद करने की मनाही होती है. हम सभी ने कभी ना कभी घर के बड़े बुजुर्गों को सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करने से मना करते हुए देखा होगा.
वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करने से घर में अशुभता आती है. अगर कोई सूर्यास्त के बाद इन कामों को करता है, तो उसे जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्यास्त के बाद इन कामों को करने से बचेंसूर्यास्त होने के बाद कभी तुलसी के पत्तों को तोड़ना नहीं चाहिए. साथ ही शाम में कभी भी तुलसी के पौधे में पानी नहीं डालना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. अगर जातक सूर्यास्त के बाद इन कामों को करने से बचता है तो उसपर मां लक्ष्मी, श्रीहरि और सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
घर की दहलीज पर न बैठेसूर्यास्त के बाद किसी भी व्यक्ति या महिला को घर की दहलीज पर बैठना नहीं चाहिए. शास्त्रों के अनुसार शाम होने के बाद घर की दहलीज पर बैठना अशुभ होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती है.
शाम होने के बाद इन वस्तुओं का दान ना करेंवास्तु शास्त्र के अनुसार शाम होने के बाद किसी भी व्यक्ति को दूध, दही या शक्कर का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. इसके साथ ही आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
पैसों के लेनदेने से भी बचेंशाम के समय भूलकर भी किसी के साथ पैसों का लेनदेन करने से बचें. ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. जो व्यक्ति शाम के वक्त पैसा का लेन-देन करता है, उसे आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से पैसा का लेन देन हमेशा शाम से पहले करना चाहिए.
बाल और नाखून कटवाने से बचेंजो व्यक्ति शाम होने के बाद नाखून या बाल कटवाते हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. शाम के वक्त नाखून या बाल कटवाना अशुभ होता है. ऐसा करने से आपको जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही ये मानसिक तनाव को भी बढ़ाता है.
शाम के समय सोने से बचेंयदि कोई व्यक्ति शाम के वक्त सोता है, तो वो बीमारियों का शिकार हो सकता है. शाम के वक्त सोने वाले व्यक्ति की आयु कम होती है. हिंदू धर्म के अनुसार शाम का समय घर में मां लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. ऐसे समय में सोना नहीं चाहिए. इसके साथ ही शाम के समय कुछ देर के लिए घर का मुख्य दरवाजा खुला रखें.
झाड़ू लगाने से भी बचेंहिंदू धर्म के अनुसार सूर्यास्त होने के बाद कभी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा के साथ अशुद्धियां भी वास करती है. सनातन धर्म के अनुसार शाम के समय घर या मुख्य द्वार पर झाड़ू लगाने की मनाही होती है. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.