Vastu Tips for Home: कोई भी व्यक्ति जब अपने घर जाता है तो वह यही चहता है कि उसका घर शांत, सुखी और खुशियों से भरा हो. मगर कभी कभार बिना किसी वजह के घर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे टेंशन, बीमारी या आर्थिक दिक्कतें.

Continues below advertisement

ऐसे में लोग इधर-उधर से इलाज, नुस्खे और पूजा-पाठ तो पूछ लेते हैं. लेकिन एक चीज पर ध्यान नहीं देते, वो है वास्तु, वास्तु का घर में अहम रोल होता है, जैसे सही दिशा में मंदिर रखना, बेड की जगह बदलना, या तिजोरी को सही दिशा में रखना.

घर में वास्तु की अहम भूमिकायह चीजें करने से घर में सकारात्मकता आती है और सुख-शांति भी बनी रहती है. वास्तु को कई लोग अंधविश्वास मानते है, मगर प्राचीन भारतीय ज्ञान में यह घर और जीवन के बीच ऊर्जा के संबंध को समझाता है.

Continues below advertisement

कहा जाता है अगर घर में वास्तु संबंधित गलतियां हो, तो इसका असर परिवार के लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. चलिए जानते है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष है या नहीं.   

1. परिवार में झगड़े होना घर में बार-बार बिना किसी मुद्दे को लेकर झगड़े बढ़ने लग जाए या रिश्तों में तनाव बढ़ने लग जाए तो यह सीधा और साफ वास्तु दोष का संकेत है. माना जाता है कि लिविंग रूम और बेडरूम की दिशा का सीधा असर परिवार के लोगों पर पड़ता है.

2. तबीयत का बिगड़नाअगर घर में किसी एक या ज्यादा व्यक्ति के स्वास्थ्य में दिक्कत आ रही हो, जैसे नींद की परेशानी, सिरदर्द, थकावट या बार-बार पेट की परेशानी तो यह वास्तु दोश का संकेत है. इसका मतलब है आप के घर में नकारात्मक ऊर्जा का असर है. 

3. व्यापार में घाटा होना व्यापार में घाटा होना या परिश्रम करने के बाद भी धन का लाभ नहीं हो रहा और खर्चे बार-बार बढ़ भी रहे हो, तो यह वास्तु दोष का इशारा है. इसकी वजह आप के घर की दिशा या तिजोरी की दिशा भी हो सकती है. रसोई घर की भी जगह आपकी आर्थिक हालत पर असर डालती है. 

4. बार-बार समानो का बिगड़ना घर का समान जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या नल आदि अगर बार-बार खराब हो रहे हैं या दीवार में दरार आ रही है तो यह वास्तु से जुड़ी परेशानियों का संकेत है. 

5. डरावने सपने आनाअगर रात को सोते समय अच्छी नींद न आए या डरावने सपने आ रहे हो, तो यह घर की ऊर्जा में नकारात्मक प्रभाव का इशारा है. घर में बेडरूम की दिशा और बिस्तर की जगह वास्तु के अनुसार होना बहुत जरूरी है.

6. घर में मन का ना लगना किसी व्यक्ति का अगर घर में मन ना लगे या वह अच्छा महसूस ना कर पाए तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है या तो यह गलत रोशनी, गंदगी या गलत रंगों का भी प्रभाव हो सकता है.

7. कामों का ना हो पानाअगर घर में पूजा घर, रसोई या दरवाजे सही दिशा में न हो तो कई ऐसे काम हैं जो होते-होते रुक जाते हैं. जैसे नौकरी में अड़चन आना या पढ़ाई में ध्यान न लगना. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.