Vastu For Tulsi Plant At Home: हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है. यह पौधा लगभग हर घर में पाया जाता है. तुलसी का पौधा बुध का इसे भगवान कृष्ण का एक स्वरूप माना गया है. शास्त्रों के अनुसार तुलसी में मां लक्ष्मी का वास है और इसकी पूजा करना बहुत शुभ होता है. ज्योतिष और वास्तु के दोनों के मुताबिक जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में सुख-समृद्धि आती है. हालांकि तुलसी के पौधा रखने के कुछ खास नियम हैं और इसका पालन ना किया गया तो इसका अशुभ प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि तुलसी का पौधा किस दिशा में रखना चाहिए.


इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा


वास्तु के मुताबिक तुलसी के पौधे के लिए पूर्व की दिशा सबसे उत्तम मानी जाती है. अगर घर में पूर्व की ओर जगह की समस्या है तो फिर आप इसे उत्तर या फिर  उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं. इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहती है.


इस दिशा में ना रखें तुलसी का पौधा


तुलसी का पौधा कभी भी घर की दक्षिण दिशा की तरफ नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण दिशा पितरों की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने से इसके अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. दक्षिण की दिशा में तुलसी का पौधा रखने से घर में आर्थिक नुकसान होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए. तुलसी के पौधे के बगल में केले का पौधा लगाना शुभ होता है.


Astro Tips: हर दिन ये 5 काम करने से चमकती है किस्मत, नहीं होती धन की कमी


Jyotish Upay: गाय को पहली रोटी क्यों खिलाई जाती है? जानें ये पौराणिक मान्यता



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.