Gaay Ko Roti Khilane Ke Fayde: शास्त्रों में पशु-पक्षियों को अन्न खिलाने का खास महत्व माना गया है. हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक घर में बनी पहली रोटी को गाय को खिलानी चाहिए इसके बाद ही परिवार के सदस्यों को रोटी खानी चाहिए. माना जाता है कि गाय को पहली रोटी खिलाने से पुण्य के साथ-साथ और भी कई लाभ मिलते हैं. गौ माता में लक्ष्मी जी का वास भी माना जाता है. आइए जानते हैं गाय को पहली रोटी क्यों खिलाते हैं और इसके क्या लाभ मिलते हैं.
गाय को पहली रोटी खिलाने का कारण
हिंदू धर्म में गाय को देवतुल्य माना जाता है. पुराणों के अनुसार गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है. माना जाता है कि पहली रोटी गाय को खिलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं. समस्त देवताओं को प्रसन्न करने के लिए एकमात्र गौ माता की सेवा करना ही काफी माना जाता है. गौ माता को पहली रोटी खिलाने से पुण्य मिलता है. गाय को कभी भी खाली रोटी नहीं देनी चाहिए. रोटी के साथ चीनी या गुड़ जरूर दें.
गौ माता को रोटी खिलाने के लाभ
गाय को रोटी खिलाने से देवता प्रसन्न होते हैं. इसलिए भगवान को भोग लगाने के तौर पर गाय माता को पहली रोटी खिलाई जाती है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परिवार में खुशियों का वास होने लगता है. जिस घर में गाय को पहली रोटी खिलाई जाती है उस घर के सदस्य बहुत तरक्की करते हैं. जिस घर में गाय की सेवा की जाती है उस घर पर लक्ष्मी मां की कृपा हमेशा बनी रहती है. बैठी हुई गाय को रोटी और गुड़ खिलाना ज्यादा शुभ माना जाता है.
Shani Amavasya 2022: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या आज, इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा
Shaniwar Upay: शनिवार को भूलकर भी न खरीदें ये 6 चीजें, हो सकता है नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.