Kitchen Vastu Remedies : महिलाओं का अधिकतर समय रसोई घर में गुजरता है, इसलिए अगर रसोई घर में कोई वास्तु दोष  (Vastu dosh)   है तो उसका सीधा असर घर की महिला के स्वास्थ्य पर पड़ता है. सिर्फ इतना ही नहीं घर के लोगों कोआर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरुरी है कि वास्तु दोष को इन टिप्स के द्वारा दूर किया जाए- 



  • रसोई घर में भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ करके बनाएं .

  • कभी भी भोजन रसोई घर में  न करें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

  • रसोई में बिना नहाये-धोए बिलकुल न जाए, अन्यथा राहु और शनि से पीड़ा मिल सकती है. 

  • भारी बरतन और अन्य चीज़ों को रसोई घर के दक्षिण दीवार की तरफ रखें .

  • रसोई घर को कभी भी अस्त-व्यस्त तरीके न रखें, बल्कि काम खत्म होने के बाद तुरंत साफ करें.

  • इस बात का ध्यान रखें कि भोजन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके करें.

  • कोई भी झूठे बर्तन रसोई घर में नहीं रखें, क्योंकि वहां पर मां अन्नपूर्णा की सदैव कृपा बनी रहती है.

  • रसोई घर की खिड़की और एग्जॉस्ट फैन पूर्व या उत्तर दिशा में लगवाएं . 

  • पीने का पानी हमेशा पूर्व या पूर्व उत्तर कोने में ही रखें.


ये भी पढ़ें:-Vastu Tips For Wall Clock: जानिए किस दिशा में लगी होनी चाहिए घर की घड़ी


Vastu Tips For Sindoor: सिंदूर लगाते समय ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान