Vastu Tips For Wall Clock: हम सभी के काम घड़ी से शुरू होकर घड़ी पर खत्म होते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घड़ी अगर सही दिशा में नहीं लगी तो इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में घड़ी को घर की सही दिशा में लगाना जरूरी है। आइए जानते हैं वास्तुशास्त्र (vastu shastra)के अनुसार घड़ी लगाने की सही दिशा क्या है – 
कभी भी घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी ना लगाएं. क्योंकि उस घड़ी के नीचे से जो भी व्यक्ति गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) का प्रभाव पड़ता है.



  • जब भी आप घर में घड़ी लगाएं तो हमेशा उत्तम दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर की तरफ लगाएं। इनमें से किसी एक दिशा का ही चुनाव करें, क्योंकि ये दिशाएं घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करती हैं.
    कभी भी घड़ी दक्षिण दिशा में ना लगाएं, क्योंकि इसकी वजह से सौभाग्य व धन और वैभव का आना रूक जाता है. 

  • वास्तु के हिसाब से पेंडुलम वाली घड़ी ज्यादा शुभ मानी जाती है. इस घड़ी को घर के पश्चिम दिशा में लगाने से सफलता के मार्ग खुल जाते हैं.

  • घर में कभी भी टूटी व बंद घंड़ी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ऐसी घड़ी दुर्भाग्य व असफलता का प्रतीक होती है.

  • घड़ी का समय आगे या पीछे न रखें. घड़ी गलत चल रही हो तो उसे सही समय से मिलाएं. 

  • कभी भी नीले, काले और केसरिया रंग की घड़ी चुनाव ना करें। ये घड़ी अशुभ मानी जाती हैं. 

  • आकार की बात करे तो वास्तु के हिसाब से सफेद, भूरे और लाल रंग और गोल व चौकोर आकार की घड़िया लगाना शुभ होता है.


ये भी पढ़ें :- Haldi Tilak Benefits : माथे पर हल्दी तिलक लगाने से होते हैं कई फायदे, जानें क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व


Vastu Tips For Sindoor: सिंदूर लगाते समय ना करें ये गलती, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान