Valentine Day: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है. इस दिन का इंतजार उन्हें लंबे समय से रहता है.  इस दिन लोग एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. इस बार का वैलेंटाइन डे कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है. 


इस बार वैलेंटाइन डे से पहले ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में खास बदलाव हो रहा है, जिसका कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि ग्रहों की ये चाल किस तरह से और किन राशियों को लाभ पहुंचाने वाली है.


वैलेंटाइन डे से पहले इन ग्रहों की बदली चाल



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार ग्रहों की चाल वैलेंटाइन डे को और खास बनाने वाली है. 8 फरवरी 2024 को बुध मकर राशि में अस्त हुए. इसके बाद 11 फरवरी को शनि कुंभ राशि में अस्त हो गए. 12 फरवरी को यानी आज लव और रोमांस के कारक शुक्र मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. अब वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे. इन ग्रहों की चाल का लाभ कुछ राशि के लोगों को वैलेंटाइन डे के दिन मिलने वाला है.


वृषभ राशि (Taurus)


वृषभ राशि वालों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत स्पेशल रहने वाला है. आपके पार्टनर आपके सामने अपने प्रेम का इजहार करेंगे. सिंगल लोगों को भी सच्चा प्यार मिलने की पूरी संभावना है.  वैलेंटाइन डे से आपके प्रेम जीवन की बेहतरीन शुरुआत हो सकती है. इस राशि के जातक पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे. कुछ लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आपका प्यार परवान चढ़ेगा.


कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के लोगों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत शानदार रहेगा. इस दिन आपके पार्टनर आपको ढेर सारे सरप्राइज दे सकते हैं. हो सकता है कि वो इस दिन आपको प्रपोज भी कर दें.  अगर आप किसी को एकतरफा प्रेम करते हैं तो वैलेंटाइन डे पर आपको उनके तरफ से भी सकारात्मक पहल मिल सकती है. सिंगल लोगों के जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता है. आपके जीवन में ढेर सारा प्यार आएगा. 


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के जातकों को शुक्र के गोचर का विशेष लाभ मिलने वाला है. इस बार का वैलेंटाइन डे आपके लिए बहुत रोमांटिक रहने वाला है. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता  मजबूत और गहरा होगा. आप दोनों एक-साथ बहुत अच्छा वक्त गुजारेंगे. कहीं बाहर जाने की भी योजना बना सकते हैं. तुला राशि के जातकों के लिए इस साल का वैलेंटाइन डे काफी लकी रहने वाला है. साथी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें


कुंभ राशि में अस्त हुए शनि, एक महीने इन 3 राशियों को होगा खूब लाभ, इन लोगों पर भारी रहेंगे शनि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.