Vaisakh Month 2021: पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन हनुमान जयंती का पर्व भी है. विशेष बात ये है कि पूर्णिमा की तिथि के समापन के साथ ही चैत्र मास का भी समापन हो जाएगा. 28 अप्रैल से वैशाख के महीने का आरंभ होगा. वैशाख का महीना धर्म कर्म की दृष्टि से बहुत ही विशेष माना जाता है. 


वैशाख के महीने में पूजन, व्रत और दान आदि कर्म से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. वैशाख के महीने की पूर्णिमा को विशेष माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार वैशाख के महीने को वर्ष का दूसरा मास माना गया है. इस मास का वर्णन स्कंद पुराण में भी मिलता है. वैशाख मास में पड़ने वाले व्रत को विधि पूर्वक पूर्ण करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. वैशाख के महीने में कौन-कौन से व्रत और त्यौहार पड़ रहे हैं, आइए जानते हैं-


वैशाख 2021: त्यौहार और व्रत 
30 अप्रैल, शुक्रवार- संकष्टी गणेश चतुर्थी
01 मई शनिवार- मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस
03 मई, सोमवार- कालाष्टमी
07 मई, शुक्रवार- जमात-उल-विदा, रबीन्द्रनाथ टैगोर जयंती, वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
08 मई, शनिवार- प्रदोष व्रत
09 मई, रविवार- मातृ दिवस, मास शिवरात्रि
11 मई, मंगलवार- अमावस्या , भौमवती अमावस्या
13 मई, गुरुवार- चंद्र दर्शन , रोहिणी व्रत
14 मई, शुक्रवार- वृषभ संक्रांति, मातंगी जयंती, परशुराम जयंती, अक्षय तृतीय, रमज़ान
15 मई, शनिवार- वरद चतुर्थी
17 मई, सोमवार- षष्टी, सोमवार व्रत, सूरदास जयंती
19 मई, बुधवार- गंगा सप्तमी, बुधाष्टमी व्रत
20 मई, गुरुवार- दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती
21 मई, शुक्रवार- सीता नवमी
22 मई,शनिवार- मोहिनी एकादशी
23 मई, रविवार- परशुराम द्वादशी
24 मई, सोमवार- प्रदोष व्रत , सोम प्रदोष व्रत
25 मई, मंगलवार- नृसिंह जयंती
26 मई, बुधवार- कूर्म जयंती, पूर्णिमा, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत


यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2021: शनिदेव इस वजह से हनुमान भक्तों को नहीं करते परेशान, बजरंगबली ने किया था शनि के अहंकार को दूर