Tulsi Ki Lakdi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है. लगभग हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. भगवान विष्णु को भी तुलसी अति प्रिय है. जिस घर में तुलसी को हर दिन पूजा जाता है  वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है. तुलसी के पौधे से जुड़े कुछ खास उपाय भी बहुत कारगर होते हैं. जानते हैं इसके बारे में.


तुलसी के उपाय


शास्त्रों में तुलसी के पत्ते से लेकर जड़ तक के बहुत फायदे बताए गए हैं. तुलसी ही नहीं बल्कि इसकी लकड़ी से जुड़े उपाय भी बहुत लाभकारी होते हैं. नहाने के पानी में तुलसी की लकड़ी डालकर स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. तुलसी की लकड़ी को नहाने के पानी में डालकर स्नान करने से व्यक्ति भाग्य में वृद्धि होती है और राह में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है.



शास्त्रों के अनुसार तुलसी की लकड़ी के पानी से नहाने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव दूर हो जाता है. इसके लिए तुलसी की लकड़ी को नहाने के पानी में थोड़ी देर डालकर छोड़ दें. अब इस तुलसी की लकड़ी को निकाल कर किसी साफ जगह पर रख दें और इस पानी से नहां लें. पानी में इस्तेमाल की गई तुलसी को कभी भी बाथरूम में नहीं छोड़ना चाहिए वरना वो अपवित्र हो जाता है.


इस दिन करें ये उपाय


तुलसी की लकड़ी से स्नान करने का यह उपाय आप किसी भी अमावस्या के दिन किया जा सकता है. माना जाता है कि अमावस्या के दिन यह उपाय करने से सोया हुआ भाग्य चमक जाता है. यह उपाय हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है जिससे जीवन भर आपको धन-धान्य की कमी नहीं होगी.


ये भी पढ़ें


शनि-शुक्र की योग से बना नवपंचम योग, अब इन राशि वालों की किस्मत का खुलेगा ताला


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.