Kanya Rashifal May 2024: कन्या राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना लाभदायक रहेगा. आपके बिजनेस में खूब सफलता मिलेगी. इस महीने कमाई तो बढ़ेगी लेकिन धन खर्च भी बढ़ेग. प्रेम संबंधों के लिए महीना अच्छा है लेकिन वैवाहिक जीवन में परेशानी रह सकती है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कन्या राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


कन्या राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Virgo May 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):  गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे मिनरल वॉटर सप्लायर बिजनस कर रहे लोगों को लाभ होगा. केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पार्टनरशिप बिजनस में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आपको कई मौके मिल सकते हैं. 10 से 18 मई तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आप अपने जीवनसाथी के नाम पर कोई न्यू बिजनस र्स्टाट कर सकते हैं.

 

19 मई से नवम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे व्यापार और काम के क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. अगर आप पिछले कुछ समय से नया बिजनेस र्स्टाट करने का सोच रहे हैं तो ये अच्छा समय है. इस दौरान नए विचारों के साथ नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं पहले से अगर आप किसी बिजनस को कर रहे हैं तो वो और भी मजबूत हो सकता है. 

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):  षष्ठ भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे नौकरी में आपकी स्थिति अनुकूल होने लगेगी और आपका काम आपके काम को वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना भी मिलेगी. मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से कर्मचारी ऑफिस में अपना अच्छा प्रफॉमेंस देने में सफल होंगे, जिससे आपको कई प्रकार के अन्य अवसर प्राप्त होंगे.

 

13 मई तक सूर्य अष्टम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. लेकिन साथ ही आपको धन खर्च पर भी ध्यान देना होगा. राहु की पाचवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आपकी कमाई भी बढ़ेगी और खर्च भी बढ़ सकते हैं. करियर के संबंध में मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. 

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):  सप्तम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे सावधानी से बात करें ताकि कोई बात  किसी के दिल को चुभ न जाए और उन्हें अप्रिय महसूस न हो. इसलिए अच्छा व्यवहार करना सबसे उपयोगी रहेगा. 19 मई से शुक्र नवम भाव में स्वगृही होकर गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे ग्रहों की यह स्थिति आपके प्रेम संबंधों के लिए लाभकारी रहेगी.


आपके बीच जो भी मनमुटाव हैं वह धीरे-धीरे दूर हो जाएगा. मतभेद भी दूर होंगे और आप एक-दूसरे के प्रति स्नेह महसूस करेंगे. केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप एक-दूसरे की दिल से सराहना करेंगे और यही समय आपके रिश्ते को ऊंचाई पर ले जाने का है. अगर आप शादीशुदा हैं तो यह महीना थोड़ा मुश्किल रहेगा. 

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):  होटल मेनजमेट स्टूडेंट्स को मेहनत का मिलेगा फल मिलेगा. आप मेहनत के बल पर सफलता को हासिल करेंगे हालंंकि गुरु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव होने से आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत रहेगी, जिसका सकारात्मक परिणाम आपके सामने होगा.

 

शनि का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहने से विरोधी आपको परेशान करने की बहुत कोशिश करेंगे. आपको किसी की बातों पर ध्यान दिए बिना अपना काम करते रहना है. 19 मई से नवम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा तब स्टूडेंट्स लिए अच्छे संयोग बनेंगे.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): शनि-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे सेहत को लेकर सर्तक रहने की जरूरत है. शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से जॉब के काम से आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है, जो फायदेमंद होगा. घर के किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सेहत के लिए धन खर्च हो सकता है.

 

कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi May 2024 Upay)

10 मई अक्षय तृतीया पर- वस्त्र खरीदें. इसके अलावा वह चांदी के सिक्के और बर्तन भी खरीद सकते हैं. कपड़ों का दान करना आपके लिए शुभकारी होगा. अक्षय तृतीया के दिन श्री रामचरितमानस के अरण्य काण्ड का पाठ करें.